सीतापुर: अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

सीतापुर।अवैध संबंध के शक में सिरफिरे युवक ने पत्नी पर कुदाल पर हमलाकर मरणासन्न कर दिया। बच्चों के द्वारा जगने पर शोर मचाता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस व एम्बुलेंस को दी। भीड़ बढ़ती देख पति मौके से निकल कर कोतवाली जा पहुंचा और अपना जुर्म कुबूल कर लिया। एम्बुलेंस की मदद से गंभीररूप से घायल युवती को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया, इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।

महमूदाबाद के रुदाइन के गरीबेलाल पुत्र राम प्रसाद की शादी अब से करीब 15 वर्ष पूर्व  गोंदहा के की पुत्री टीना देवी से हुई थी। बताया जाता है कि पति-पत्नी में कभी-कभी हल्का-फुल्का विवाद होता रहता था। गुरुवार की तड़के करीब पांच बजे पति-पत्नी में कुछ विवाद हुआ और आक्रोश में आकर गरीबे लाल ने पत्नी टीना देवी के सिर पर कुदाल से कई प्रहार कर मरणासन्न कर दिया। मां को लहूलुहान देख बच्चे शोर मचाने लगे। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस व एम्बुलेंस को दी। भीड़ बढ़ती देख पति गरीबे लाल मौके से भाग निकला और कोतवाली जा पहुंचा। मौके पर जब पुलिस और एम्बुलेंस पहुंची तो टीना की सांसें चल रही थीं।

आनन फानन में टीना को सीएचसी महमूदाबाद पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में टीना की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतका टीना देवी के पिता गोंदहा के मनीराम पुत्र हरद्वारी ने तहरीर दी है। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि आरोपी पति गरीबे लाल के खिलाफ जानलेवा हमले में बेहोश होने का केस धारा 308 में लिखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने मुकदमा हत्या की धारा में तरमीम कर दिया जाएगा। आरोपी पति गरीबे लाल को हिरासत में ले लिया गया है।

अवैध संबंधों का शक बना हत्या की वजह

बताया जाता है कि होली के दौरान पति गरीबेलाल का विवाद पत्नी टीना से हुआ था। उसके बाद टीना अपने पति के बहनोई बिसवां के सांडा के सियाराम के वहां चली गई थी। वहां से करीब ढाई माह रुककर टीना गांव आई थी और तभी से दोनों में विवाद होता था। बताया जाता है गरीबेलाल अपने बहनोई पर पत्नी से अवैध संबंध होने का शक कर रहा था और इसी बात को लेकर कहासुनी हुई और गरीबे से वीभत्स वारदात को अंजाम दे दिया। 

बेसहारा हो गए पांच बच्चे

मृतक तीन देवी की शादी के बाद काफी दिनों तक पति से रिश्ते काफी अच्छे रहे। वर्तमान ने इनके एक पुत्र व रजनीश (13) व चार पुत्रियां रजनी (10), यकी (8), आंचल (06), चाहत (05) वर्ष हैं। टीना की मौत के बाद पांचों बच्चों के सिर से मां का साया छिन गया।

हरिओम अवस्थी सीतापुर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें