सीतापुर : अगर खत्म नहीं हुई समस्या, तो होगा आंदोलन

सीतापुर। मछरेहटा विकास खण्ड मछरेहटा की कई ग्राम पंचायतों में समस्याओ को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने ब्लॉक मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने अपने ज्ञापनों के माध्यम से ग्राम पंचायत राठौरपुर, बेलन्दापुर, जाजपुर, रौनामाउ व आदिलपुर में गांव के जर्जर मार्ग, नालियां, खड़ंजा व पानी की समस्याओं को उल्लिखित किया। करीब 4 घण्टे चले इस धरना प्रदर्शन में सहायक खण्ड विकास अधिकारी सन्दीप कुमार व एडीओ आइएसबी एसपी दुबे ने किसानों का ज्ञापन स्वीकार किया और उल्लिखित कार्यो को एक माह में कराने की बात कर किसानों को आश्वस्त कराया। उसके बाद किसानों ने धरना समाप्त किया।

बिजली, पानी, नाली, खड़ंजा व पुलिया निर्माण को लेकर धरने पर बैठा किसान यूनियन

किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि एक माह में उक्त कार्य नही हुए तो अबकी बार किसान ज्यादा संख्या में ब्लॉक मुख्यालय का घेराव करेंगे। इस धरने में मछरेहटा ब्लॉक अध्यक्ष शिवकुमार यादव, शिवचरण, अमरेंद्र सिंह, सुशील शुक्ला, अंकित सिंह, नंदलाल, सोभित सिंह, रामलली पाल, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, विजय शुक्ला मंडल अध्यक्ष व दर्जनों किसान लोग उपस्थित रहे। वही एडीओ पंचायत सन्दीप कुमार ने बताया कि किसानों द्वारा जो कार्य कराने का ज्ञापन प्राप्त हुआ है उक्त कार्यो को जनपद पर पहले ही अनुमति हेतु भेजा जा चुका है स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू करा दिए जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें