सीतापुर : सूचना विभाग ने सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

सीतापुर। सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सूचना विभाग द्वारा लोगों को निरन्तर जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद में होर्डिंग स्थापना, पम्पलेट का वितरण कराये जाने के साथ-साथ एल0ई0डी0 वीडियो वैन के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।

आज गुरूवार को एल0ई0डी0 वीडियो वैन द्वारा लालबाग चैराहा, कलेक्ट्रेट, बस स्टैण्ड, बहुगुणा चैराहा तथा ऑख अस्पताल चैराहा, निकट सरोजनी वाटिका, सीतापुर सहित शहर के विभिन्न स्थलों पर एल0ई0डी0 वीडियो वैन का संचालन कर लोगों को जागरूक किया गया।

जिला सूचना अधिकारी लाल कमल ने लोगों को हैण्डबिल वितरित किये एवं जागरूक करते हुये पैदल चलने वालों से अपील की कि हमेशा सड़क पर बायीं ओर चले, स्टॉप लाइन पर रूकें व जेब्रा क्रॉसिंग से ही सड़क पार करें, स्कूली बच्चे निर्धारित बस स्टॉप से ही चढ़ें व उतरें, उतरने के बाद दोनों तरफ देखकर सावधानी से आगे बढ़े।

वाहन चालकों को अवगत कराया गया कि सिग्नल पर लाल बत्ती देखकर रूकें व हरी बत्ती देखकर सड़क पार करें, दोपहिया वाहन चालक एवं सवारी हेलमेट अवश्य पहनें तथा चैपहिया वाहन चालक और सवारी सीट बेल्ट का प्रयोग करें। साथ ही शराब पीकर वाहन न चलानें, सड़क पर स्टंट न करने, ओवर स्पीडिंग न करनें, गलत लेन में न चलनें एवं वाहन चलाते समय मोबाइल पर बान न करने हेतु भी प्रेरित किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट केरल के समुद्र में अचानकर जलने लगा मालवाहक जहाज