सीतापुर : बच्चों को दी गई मानसिक स्वास्थ्य और विकास कि जानकारी

सीतापुर। 28 फरवरी 2024 को केन्द्रीय विद्यालय सीतापुर में पीएमश्री योजना के अंतर्गत निर्देशन एवं परामर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य और विकास के लिए उपयोगी सलाह दी गयी। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चो को अपने जीवन में विभिन्न गतिविधियों में सहभाग करने हेतु प्रेरणा दी गयी तथा विभिन्न व्यवसायों के बारे में जागरूक किया गया ताकि विद्यार्थी अपने लिए सर्वोत्तम नौकरी या व्यवसायिक प्रोफाइल का चयन करके उचित निर्णय ले सके। इस कार्यक्रम में वक्ता के रूप में किडमेड फाउंडेशन से परामर्शदाता सुश्री सोनिका सम्मिलित हुई। जिन्होंने इस अवसर पर अपने विचारो को व्यक्त किया तथा अपने अनुभवों से बच्चो को उचित प्रेरणा एवं दिशा निर्देश प्रदान किया।

उन्होंने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का मार्गदर्शन किया और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इस कार्यक्रम में बच्चो ने प्रश्नों को पूछकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के उप-प्राचार्य सत्यम कुमार निगाम, मो. अनीस, टीजीटी (अर्थशास्त्र), परामर्शदाता सुश्री बबली त्रिपाठी एवं अन्य शिक्षको का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य सतीश कुमार ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया तथा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें