सीतापुर : जीवन में बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत के लिये किया प्रेरित : जिलाधिकारी

सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जी0आई0सी0 सीतापुर में स्थापित स्मार्ट क्लास रूम में जाकर बच्चों से वार्ता की। उन्होंने बच्चों को सफलता के गुर भी बताये। जिलाधिकारी ने सभी बच्चों को प्रेरित करते हुये कहा कि सभी अपनी रूचि के अनुसार बड़े लक्ष्य का निर्धारण करें और इसे पूरा करने के लिये निरन्तर कड़ी मेहनत करें। उन्होंने बच्चों से वार्ता कर निर्धारित किये गये लक्ष्यों के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा उनकी काउंसलिंग कर उत्साहवर्धन भी किया।

जिलाधिकारी ने बच्चों को लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रेरित करते हुये आवश्यक जानकारियां भी दीं। अभावों के बावजूद अपने अध्ययन को निरन्तर जारी रखने का जज्बा रखने वाले छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुये जिलाधिकारी ने जनपद स्तर से प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति दृढ़तापूर्वक अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु निरन्तर प्रयासरत रहे तो निश्चित ही वह सफल होगा एवं बाधाएं कभी भी लक्ष्य प्राप्ति में रूकावट नही बन पायेंगी।

उन्होंने एन0डी0ए0 परीक्षा, सी0यू0ई0टी0 परीक्षा, सिविल सेवा परीक्षा आदि परीक्षाओं के विषय में जानकारी देते हुये बताया कि इन परीक्षाओं के तैयारी हेतु अभ्युदय कोचिंग संचालित की जा रही है, जिसका छात्र लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने प्रधानाचार्य जी0आई0सी को निर्देश दिये कि प्रतिभावान छात्रों की नियमित रूप से काउंसलिंग करते हुये उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के विषय में जानकारी दी जाये।

साथ ही कमजोर छात्रों का चिन्हित कर उन्हें विशेष मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाये। जिलाधिकारी ने सभी छात्रों को प्रेरित किया कि पुस्तकालय का नियमित रूप से उपयोग कर ज्ञानवर्धन करें। जिलाधिकारी ने छात्रों को स्वेटर का वितरण भी किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें