सीतापुर : पर्यावरण की सुरक्षा करना सभी का कर्तव्य : अनुज सिंह

सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को प्रेरित करते हुये कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा करना हम सभी का परम कर्तव्य है, इसलिये सभी को पर्यावरण सुरक्षा हेतु व्यापक स्तर पर प्रयास करना चाहिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर सूखा कूड़ा एवं गीला कूड़ा अलग-अलग एकत्र करने हेतु प्रेरित किया जाये।

सूखे कूड़े एवं गीले कूड़े का अलग-अलग परिवहन भी सुनिश्चित कराया जाये, जिससे निस्तारण आसानी से किया जा सके। मोहल्ला/गांव स्तर पर कम्पोस्टिंग हेतु लोगों को जागरूक करने हेतु प्रेरित करने के निर्देश देते हुये इसके लिये आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किये जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नालों का बहाव ठीक रखा जाये, जिससे कहीं पर भी जल जमाव की स्थिति न हो। बायोमेडिकल वेस्ट के उचित निस्तारण हेतु आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि वेटनरी विभाग भी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करे।

वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान वृक्षारोपण हेतु विभागवार लक्ष्य आवंटित करते हुये जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण की जाये, यदि किसी विभाग को किसी विशेष प्रजाति के पौध की आवश्यकता हो तो नियमानुसार मांग पत्र वन विभाग को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

गत वर्षों में रोपित पौध का भौतिक सत्यापन करते हुये आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक के दौरान प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग ने एजेण्डा प्रस्तुत करते हुये सभी अधिकारियों से अनुरोध किया कि कम से कम एक वृक्ष लगाकर उसकी सरुक्षा एवं देख-रेख अवश्य करें। जिला गंगा समिति के सदस्यों की सहमति पर जिलाधिकारी ने नैमिषारण्य में स्वदेश दर्शन योजना के अन्तर्गत प्रस्तावित वैदिक ट्रेल एवं जेटी निर्माण हेतु अनुमति प्रदान किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

इनसेट
जिलाधिकारी ने दिलायी सड़क सुरक्षा की शपथ

जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलायी गयी। जिलाधिकारी ने सभी को प्रेरित करते हुये कहा कि यातायात नियमों का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करके हम अनेक दुर्घटनाओं से बच सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन माला बाजपेयी ने सभी से अनुरोध किया कि 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों को एम0एस0टी0सी0 पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत कराते हुये स्क्रैप कराना सुनिश्चित करें। शासन द्वारा 29 फरवरी 2024 अन्तिम तिथि निर्धारित की गयी है। इसके पूर्व स्क्रैपिंग हेतु आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने शासकीय वाहनों एवं शासकीय कार्यालयों में लगे अनुबंधित वाहनों के संबंध में समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कराये जाने हेतु भी अनुरोध किया। बैठक के दौरान प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग बृजमोहन शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें