सीतापुर। अपने ही पिता को जमीनी रंजिश के चलते मौत के झाट उतार देने वाले पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व निंयत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही एवम् आमजनमानस में सुरक्षा की भावना बनाये रखने के लिये वांछितों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के क्रम में आज 11.03.2023 को थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा 04.03.2023 को ग्राम लक्ष्मणपुर पोस्ट सरैया कादीपुर में रामेश्वर प्रजापति की हत्या की घटना में पंजीकृत मु0अ0सं0 92/23 धारा 302 भादवि में प्रकाश में आया अभियुक्त ओमप्रकाश पुत्र स्व0 रामेश्वर प्रजापति नि0ग्राम लक्ष्मणपुर मजरा सरैया कादीपुर थाना सदरपुर सीतापुर को सरैया नहर पुल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद डंडा बरामद कर लिया गया है।
अभियुक्त ओमप्रकाश उपरोक्त, मृतक रामेश्वर प्रजापति का पुत्र है जिनके बीच जमीनी रंजीश के कारण व जमीन जायदाद से बेदखल होने से बचने से क्षुब्ध होकर अभियुक्त ओमप्रकाश द्वारा अपने पिता रामेश्वर की हत्या कारित कर दी गयी थी। अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया है। जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरुद्ध निरंतर एवम् प्रभावी कार्यवाही इसी प्रकार चलती रहेगी।