सीतापुर : गणतंत्र दिवस समारोह मनाए जाने को लेकर हुई बैठक

सीतापुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ परम्परागत ढंग से मनाया जायेगा। इस अवसर पर 25 जनवरी से 26 जनवरी तक जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु आहूत बैठक के दौरान दी। बैठक के दौरान सभी संबंधित विभागों के अधिकारी व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों से अपेक्षा की कि गणतंत्र दिवस की गरिमा के अनुसार इस अवसर पर अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्म निरपेक्षता और साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को मजबूत बनाने पर बल दिया जाये। समस्त शिक्षण संस्थाओं, कार्यालयों एवं अन्य निर्धारित स्थलों में भी इस अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये। विद्यार्थियों को संक्षेप में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास भी बताया जाये और सशस्त्र सैन्यबलों के बलिदान को नमन करते हुए देश भक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंग दोहराये जायें, जिससे राष्ट्रीय चेतना विकसित हो।

अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी पार्कों, प्रतिमाओं/मूर्तियों के आस-पास के स्थलों एवं अन्य सभी आयोजन स्थलों की सफाई व्यवस्था समय सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होंने बैठक के दौरान उपस्थित गणमान्य नागरिकों से प्राप्त सुझावों के आधार पर कार्यक्रम की रूप-रेखा आवश्यकतानुसार संशोधित किये जाने के निर्देश भी दिये। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सौंपे गये दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन सुनिश्चित करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें