सीतापुर : आगामी त्यौहारों को शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर हुई बैठक

सीतापुर । महमूदाबाद में आगामी त्यौहारों को शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सदरपुर पुलिस द्वारा मंगलवार को देबियापुर पुलिस चौकी पर पुलिस क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद रविशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी ने कहा कि त्यौहारों को शांति पूर्वक सम्पन्न कराना शासन की प्राथमिकता है।

उन्होंने सभी वर्गों के लोगों से सभी त्यौहार आपसी मेलजोल और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्यौहार मनाने के लिए कोई भी नयी परम्परा नहीं डाली जायेगी। सभी लोग अपनी जिम्मदारी का एहसास करते हुए पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। बकरीद में जिस जानवर की कुर्बानी होती है सभी लोग उसी जानवर की कुर्बानी करें। कुर्बानी बन्द जगह में करें कोई भी व्यक्ति खुली जगह में कुर्बानी नहीं करेगा।

हड्डियों के लिए सभी लोग गढढा खोद कर उसमें बंद कर दें ताकि हड्डियों को पशु पक्षी इधर उधर न डालें। बकरीद के बाद सावन का महीना आ रहा है जिसमें लोग कांवड़ लेकर नदियों से जल भरने जाते हैं। जलाभिषेक करने में उन लोगों को कोई दिक्कत न हो। जिन रास्तों से कांवरिया गुजरते हैं उन रास्तों के किनारे कोई भी मांस व मदिरा की दुकान नहीं खुलेगी। उन्होंने लोगों से आपस में मिलजुल कर परम्परागत तरीके से त्यौहारों को मनाने की अपील की। थानाध्यक्ष अजय कुमार रावत ने कहा कि पुलिस प्रशासन आपके सहयोग के लिए है।

आप लोग कोई भी गलत कार्य न करें। क्षेत्र में अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश या फोटो वायरल करने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। इसके उपरांत जहांगीराबाद कस्बा पहुंचकर सीओ रविशंकर प्रसाद और थानाध्यक्ष अजय कुमार रावत तथा पैंतेपुर में सीओ रविशंकर प्रसाद, कोतवाल विजयेंद्र सिंह, चौही प्रभारी पैंतेपुर अखिलेष सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ नगर के प्रमुख मार्गों पर रूटमार्च किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें