
सीतापुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष भगवती गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस लाइन के व्यापरियों के साथ सिटी मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा से भेंट करके उन्हे अपनी समस्याओं अवगत कराया तथा समस्याओं के निराकरण का आग्रह किया भगवती गुप्ता ने बताया कि पुलिस लाइन व गाॅधी पड़ाव के सैकड़ो पटरी दुकानदार अपना व्यवसाय काफी समय से कर रहे है ये रोड की सीमा से काफी पीेछे बैठकर अपना कारोबार कर रहे है जिससे यातायात में किसी प्रकार की बाधा नही पहुॅचती है।
अब पी0डब्लू0डी0 विभाग व नगर पालिका इन्हे नोटिस भेजकर वहां से हटने को कहा जा रहा है ऐसे में ये छोटे व कमजोर दुकानदार कहां जाए। ये सभी पटरी दुकानदार नगर पालिका में पंजीकृत है।
इन्हे जब तक रोजगार के लिए जगह चिन्हित न की जाए तब तक इन्हे वहाॅ से बेदसल न किया जाय। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रतीक जिंदल सोनू गुप्ता, रितेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, विनय गुप्ता, हरपल जायसवाल, जगदीश लोधी, मोनू गुप्ता, राजीव वाधवानी, प्रभात अग्रवाल, सहित, काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।