सीतापुर : राज्यमंत्री ने श्रीशिव पंचानन राधा केशव दरबार मे टेका माथा

सीतापुर। पूर्व गृह राज्य मंत्री के पुत्र तथा कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही गुरुवार को सीतापुर के केशव ग्रीन सिटी स्थित श्रीशिव पंचानन राधा केशव दरबार मन्दिर पहुंचे। जहां पर उन्होंने पूरे विधि विधान से भगवान की मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना की और मन्दिर को देखा तथा वहाँ की व्यवस्था और रखरखाव देख मन्दिर संस्थापक मुकेश अग्रवाल की प्रशंसा की।
मंत्री श्री राही के पहुंचने पर उन्हें फूल माला पहनाकर श्री अग्रवाल तथा उनके साथियों द्वारा सम्मानित किया गया। ततपश्चात वह पत्रकारों से रूबरू हुए।

मंदिर आने के उद्देश्य पर उन्होंने बताया कि वह अपने पिता पूर्व गृह राज्य मंत्री स्व. राम लाल राही तथा अपनी माता की मूर्ति का 1 जनवरी को साई बाबा मंदिर में स्थापित कर अनावरण करने जा रहे है। उन्होंने बताया कि यहाँ के मंदिर में मुकेश अग्रवाल द्वारा अपनी स्व. माता जी की मूर्ति लगवाई गई थी उसी को देखने आये थे कि मंदिर में कैसे और किस तरह से मूर्ति स्थापित की गई है। श्री राही ने कहा कि इस मंदिर की व्यवस्था बेहद दिव्य और भव्य है। मन प्रसन्न हुआ।

कारागार राज्य मंत्री से जब पूछा गया कि उप राष्ट्रपति पर कांग्रेस द्वारा जो अभद्र टिप्पणी की गई है उस पर क्या कहेंगे इस पर उन्होंने कहा कि ये उनकी छोटी मानसिकता है। जिसकी सोच ही छोटी हो वह पद की गरिमा क्या जानेगा। कांग्रेेस ने हमेशा देश का सर झुकाने का काम किया है और वह उसे आज भी कर रहे है।

राम मंदिर के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पूरे विश्व के हिन्दुओ के लिए गर्व की बात होगी कि 500 वर्ष के बाद रामलला फिर टाट से ठाठ में आएंगे। सीतापुर से रामलाल के भोग के लिए जा रही डेढ़ सौ कुंतल चीनी के सवाल पर उन्होंने मुकेश अग्रवाल को साधुवाद दिया। अंत मे जब उनसे पूछा गया कि मिश्रिख लोकसभा से सांसदी का चुनाव लड़ने के लिए आपका नाम आ रहा है इस पर वह मुस्कराते हुए सवाल का जबाब देने से कन्नी काट गए।

इस मौके पर संरक्षक अग्रवाल सभा प्रहलाद रॉय अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, आशीष शास्त्री, अनूप खेतान, हरिओम अवस्थी, राज कुमार दीक्षित, सन्दीप मिश्र, सन्दीप गुप्ता, मोहित शुक्ला, सुरेश भारती, अमित श्रीवास्तव, रवि शुक्ला, रामजीवन दीक्षित, राकेश यादव, मुकेश गुप्ता, रजनीश अग्रवाल समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें