सीतापुर : कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने किया स्मृति अमृत सरोवर का शिलान्यास

हरगांव/(सीतापुर) । क्षेत्र के ग्राम गुरधपा में गुरुवार दोपहर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही द्वारा गोबर्धन लाल वर्मा स्मृति अमृत सरोवर का शिलान्यास किया गया शिलान्यास के पहले विद्वान पंडितों ने मुख्य अतिथि एवं ग्राम प्रधान जूली वर्मा से विधिविधान से हवन-पूजन करवाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री राही ने कहा माननीय प्रधानमंत्री जी की यह महात्वाकांक्षी योजना है अमृत सरोवर योजना से सूखे की समस्या एवं पेयजल का संकट दूर होगा तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी। गांवो में आदिकाल से तालाब का महत्व रहा है लेकिन धीरे धीरे इनके अस्तित्व पर संकट आ गया है इसे बचाने के लिए अमृत सरोवर योजना की शुरुआत की गई है जो आप सब के सहयोग से फलीभूत होगी।

तालाब जीव जंतुओं एवं वनस्पतियों का संरक्षण करता है तथा भूजल स्तर को भी बढ़ाता है। अमृत सरोवर गांव के पूर्व देवी दानव बाबा के स्थान पर स्थित है अमृत सरोवर का निमार्ण लगभग 15 वर्ष पुराने तालाब पर किया जा रहा है जिसका क्षेत्रफल एक एकड़ तथा लम्बाई 70 मीटर है। कार्यदायी संस्था ग्राम पंचायत गुरधपा द्वारा मनरेगा एवं पन्द्रहवें वित्त से उक्त सरोवर का निर्माण कार्य किया जाएगा जिस पर लगभग 10 लाख रुपये की लागत आएगी।

इस की गहराई लगभग तीन मीटर होगी। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अवध प्रताप सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष गफ्फार खाँ ,प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी शारदा प्रसाद राना, अवर अभियन्ता शैलेश वर्मा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र अवस्थी,राजेश राज,गोविंद गुप्ता,ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। अमृत सरोवर के अन्तर्गत एक सरोवर का शिलान्यास क्षेत्र के ग्राम ढोलई कला में भी मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें