सीतापुर : हरगांव शुगर मिल में हुआ मॉकड्रिल को आयोजन

सीतापुर। अवध शुगर एण्ड एनर्जी लिमिटेड की डिस्टलरी यूनिट में गुरुवार को माकड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें दुर्घटना में कैसे बचाव हो इसकी जानकारी दी गई। सबसे पहले कारखाना परिसर में एक काल्पनिक आग लगने जैसी स्थिति तैयार की गई।

जिसके बाद इस पर काबू पाने के लिए सुरक्षा के सभी संसाधनों का निरीक्षण कर पानी, फोम, फायर सिलेंडर, एम्बुलेंस यातायात आदि की व्यवस्था की गई। साइरन बजते ही श्रमिकों की मौजूदगी में आग पर काबू पाने का रिहर्सल किया गया। मौके पर मौजूद सभी श्रमिकों को दुर्घटना की स्थित में कैसे रहे इसकी जानकारी दी गई। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मॉकड्रिल के माध्यम से आग लगे स्थान पर फंसे घायल को बाहर निकालने का तरीका बताया।

इस अवसर मौजूद फायर आफीसर सुनील राय ने बताया फैक्ट्री प्रावधानों एवं सुरक्षा नियमों के तहत सुरक्षा कार्य प्रणाली का रिहर्सल करवाया जा रहा है, औद्योगिक संस्थाओं में ऐसे रिहर्सल लगातार होते रहते हैं जिससे कर्मचारी दुर्घटना के समय बचाव एवं आग पर कैसे काबू पाया जाए इसकी सीख ले सकें। माकड्रिल के समय अधिशासी उपाध्यक्ष राकेश कुमार त्यागी, प्रबंधक मानव संसाधन, देवेन्द्र सिंह, अतुल शुक्ला, फायर आफीसर सुनील राय, संजय कर्णावत, सी.एस.ओ. जे एन सिंह, अशोक कुमार दुबे, विजय कुमार मिश्रा सहित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें