सीतापुर : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सांसद ने की मिटटी संग्रह

सीतापुर। पिसावां मेरी माटी मेरा देश के तहत सांसद ने उदयपुर गांव में विकास कार्यों का शिलन्यास किया तथा तथा कलश यात्रा ढोल नगाड़ों से निकाल देश की फौज से सेवानिवृत्त हुये लोगों का सम्मान कर ग्रामीणों के साथ पंच प्रंण की शपथ ली। जिसके बाद वीर सावरकर अमृत सरोवर पर पहुंच पंचवाटिका के तहत पौध रोंपण किया।

शनिवार को सांसद अरूण रेखा वर्मा उदयपुर गांव के पहुंची जहां पर वीर सावरकर अमृत सरोवर, श्री गोविंदगऊ अन्न क्षेत्र, खेल के मैदान आदि का शिल्नयास किया। इस अवसर पर उन्होंने कलश यात्रा निकाल कर फौज से सेवानिवृत्त हो कर आये बृज किशोर शुक्ला का सम्मान कर घरों से मिट्टी एकत्र की जिसके बाद वह अमृत सरोवर पर पंच वाटिका के तहत पौधे रोपा तथा ग्रामीणों के साथ पंच प्रण की शपथ।

विकास कार्यों का शिलान्यास कर ली पंच प्रण की शपथ

उन्होंने सम्बोधित करते हुये कहा आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व मे देश के विकास के साथ देश का सम्मान अन्य देशों मे हो रहा है। भारत जी 20 की अध्यक्षता दो दिन मे समाप्त की गयी आज विश्व भारत के आगे नतमस्तक है। पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी ने कहा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम सराहनीय है। विपक्ष के लोग हिंदू समाज व सनातन तथा हमारी संस्कृति को नष्ट करने का काम कर रहें है। उन्होंने कहा इसे मलेरिया रोग की तुलना कर, रोग का खात्मा करने की बात कही। इसके लिये सभी हिंदू को एकत्र होने की आवश्यकता है।

सभी को संकल्प लेना है कि 2024 मे सनातन को नष्ट करने वालों को जवाब देना है। पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी, प्रमुख मिथिलेश सिंह यादव, खंड विकास अधिकारी प्रीती तिवारी, शिव प्रताप सिंह, महेंद्र वर्मा, अरूण मिश्रा, ब्रजेंद्र कुमार, मनोज मिश्रा, पंकज शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें