सीतापुर : समय पर हो पेंशनर का भुगतान-डीएम

सीतापुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ई-पेंशन पोर्टल का शुभारम्भ राजधानी लखनऊ से किया गया, जिसका लाईव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी अनुज सिंह के साथ जनपद के पेंशनरों द्वारा लाईव प्रसारण को देखा गया। लाईव प्रसारण के उपरान्त जिलाधिकारी अनुज सिंह ने उपस्थित सभी पेंशनरों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा उनके पेंशन भुगतान में आ रही रूकावटों को एक-एक कर पूछा। वरिष्ठ कोषाधिकारी जान्हवी मोहन को निर्देश दिये कि सभी पेंशनरों की समस्याओं का समाधान त्वरित किया जाये तथा कोषागार में एक सिंगल विण्डो स्थापित की जाये, जिसमें पेंशनरों की शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण किया जाये।

सीएम द्वारा किए गए ई-पेंशन पोर्टल कार्यक्रम का देखा गया लाइव प्रसारण

पेंशन, ग्रेच्यूटी, राशिकरण, जी0पी0एफ0 आदि लम्बित देयकों का भुगतान ससमय कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देश दिये कि पेंशनरों के साथ मासिक बैठक कर, उनकी शिकायतों, सुझाव को सुनें तथा उनका निस्तारण सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने पेंशनरों से वार्ता कर उन्हें आश्वस्त किया कि अब आपकी शिकायतों का निस्तारण समय से किया जायेगा, यदि किसी पेंशनर का भुगतान समय से नहीं हो पा रहा है तो वह अपनी समस्या सीधे फोन के माध्यम व शिकायती पत्र के माध्यम से मुझे अवगत करा सकते हैं।

डीएम ने दिए वरिष्ठ कोषागार अधिकारी को दिए दिशा निर्देश

उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि आगामी 05 महीनों में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की पेंशन, राशिकरण, ग्रेच्यूटी, जी0पी0एफ0 आदि पर अभी से कार्य करना शुरू कर दिया जाये ताकि जब कर्मचारी सेवानिवृत्त हो तो समय से भुगतान सुनिश्चित किया जा सके। इस दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी जान्हवी मोहन सहित संबंधित अधिकारी व पेंशनर उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना