सीतापुर : दो पालियों में शांतिपूर्ण संपन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा

सीतापुर। शनिवार को जिले के 30 परीक्षा केंन्द्रों पर दो पालियों में पुलिस भर्ती परीक्षा केंन्द्र शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा शुरू होने से पहले ही जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने कांबिंग शुरू कर दी थी जो कि देर शाम तक करते रहे। परीक्षा के दौरान कहीं से भी कोई शिकायत सामने नहीं आई। सुबह से लेकर शाम तक परीक्षा केंन्द्रों पर लगाए गए सभी सुरक्षाकर्मी मुस्दैती से डटे रहे।

बताते चलें कि जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा दो दिन तक 17 तथा 18 फरवरी को होनी है। जिसमें पहले दिन आज 17 फरवरी को परीक्षा संपन्न कराने के लिए 30 परीक्षा केंनद्र बनाए गए थे। परीक्षा केंन्द्रों पर परीक्षार्थियों को कोई परेशानी ना हो इसको लेकर पहले से ही सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले ही परीक्षार्थी आने शुरू हो गए थे। सभी की तलाशी के बाद ही उन्हें परीक्षा केंन्द्र के अंदर प्रवेश दिया गया। परीक्षा शुरू होने से पहले ही जिलाधिकारी अनुज सिंह तथा पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र अपने दल-बल के साथ निरीक्षण पर निकल लिए थे।

दोनों अधिकारी लगातार परीक्षा केन्द्रों पर जा-जा कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। कई परीक्षार्थी अनुपस्थित भी रहे। वहीं परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संप्नन कराने के लिए डीएम ने परीक्षा में 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 32 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये थे जो लगातार परीक्षा केन्द्रों पर निगाह रखे हुए थे। सम्पूर्ण गतिविधियों पर निगरानी हेतु सी0सी0टी0वी0 कैमरे एवं जैमर लगातार सक्रिय रहे तथा नियमानुसार वीडियो रिकार्डिंग भी कराई जाती रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें