सीतापुर : हत्याकांड के 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

लहरपुर-सीतापुर। लहरपुर इलाके के कस्बा चैकी क्षेत्र में हुए शोभित हत्याकांड के दो दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हांथ खाली है। इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले हमलावर कितने थे और हत्या जैसे अपराध के पीछे आखिर क्या वजह थी। अभी तक पुलिस इस रहस्य को भी बेपर्दा नहीं के सकी है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से हमले को ही मौत कि वजह बताया गया है। बताते चले कि लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा चैकी क्षेत्र के मोहल्ला कटरा नई आबादी निवासी शोभित बाजपेई पुत्र धर्मदत्त बाजेपेई की घर में घुस कर चाकुओं से गोद के निर्मम हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में केस दर्ज कर घटना कि जांच शुरू की।

कस्बे के बीचों बीच हुए इस जघन्य हत्याकांड को दो दिन बीतने के बाद भी अभी तक लहरपुर पुलिस के हांथ पूरी तरह से खाली हैं। हत्या जैसे बड़े अपराध के पीछे की वजह को लेकर भी पुलिस अभी तक अंधेरे में है। हालात ये हैं कि घटना में कितने लोग शामिल थे, इसे लेकर अभी भी रहस्य बरकरार है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने शोभित की मौत की वजहों को लेकर अभी कयासों पर विराम लगा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से धारदार हथियार से ही मौत का कारण बताया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुजीत दुबे ने बताया कि पुलिस घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच कर थी है। जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा। जैसे ही कोई महत्वपूर्ण जानकारी आती है,आप लोगो को अवगत कराया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें