
फरवरी को जिले के 3870 बूथों पर होगा मतदान, मंगलवार को रवाना होंगी 4261 पोलिंग पार्टियां
सीतापुर। 23 फरवरी को जिले भर में होने वाले मतदान को कराए जाने को लेकर मंगलवार को आरएमपी इंटर कालेज के मैदान से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। पोलिंग पार्टियों की रवानगी को लेकर आज पूरा हदिन अधिकारी व कर्मचारी मैदान पर पसीना बहाते नजर आए। पोलिंग पार्टियों को जिन बसों से भेजा जाएगा उन्हें अधिग्र्रहण कर ग्रास फार्म पर एकत्रित किया गया है। जहां से यह वाहन सभी पोलिंग पार्टियों को मंगलवार को लेकर मतदान केंन्द्रों तक ले जाएंगे।
बताते चलें कि जिले की सभी नौ विधानसभा के 2403 मतदान केंन्द्रों के 3870 बूथों पर 23 फरवरी को मतदान होना है। मतदान को संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने 4261पोलिंग पार्टियां बनाई है। इन पोलिंग पार्टियों में 17,044 मतदान अधिकारी शामिल है। इन मतदान अधिकारियों तथा ईवीएम मशीनों को ले जाने के लिए 22 फरवरी की सुबी सात बजे से पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी। पोलिंग पार्टियों की रवानगी को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। ग्रास फार्म पर अधिग्रहण कर लाई गई बसों को एकत्रित किया गया है। वहीं आरएमपी इंटर कालेज के मैदान से पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी। हर विधानसभा के अलग-अलग काउंटर बना दिए गए है ताकि मतदान अधिकारियों को मतदान में प्रयोग होने वाली समस्त प्रकार की सामग्री लेने में कोई परेशानी न उठानी पड़े। पोलिंग पार्टियों की रवानगी को लेकर सोमवार को आरएमपी मैदान तथा ग्रास फार्म का डीएम, एसपी, एडीएम समेत विभिन्न अधिकारी दौरा करते रहे तथा जानकारी लेते रहे।
घर-घर पहुंचाई जा रहीं पर्चियां
सीतापुर जिले के मतदाताओं को कोई परेशानी न हो इसको लेकर घर-घर मतदाताप पर्चियां पहुंचाने का कार्य बीएलओ कर रही है। जिले भर में कुल 3870 बीएलओ तथा 375 सुपरवाइजरों को यह कार्य सौंपा गया है। जिन्हें घर-घर तदाता पर्चियां पहुंचानी है। बता दें कि जिले भर में कुल 31 लाख 25 हजार नौ सौं सैतींस मतदाता है।
मतदान कर्मचारी सावधान, जरूर करें डयूटी
विधान सभा सामान्य निर्वाचन में लगाये गये मतदान कार्मिकों की रवानगी 22 फरवरी को आरएमपी इण्टर कालेज के मैदान से की जायेगी। सभी मतदान कार्मिकों को जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित किया गया है कि वह प्रातः 7 बजे रवानगी स्थल पर पहुॅचेगे और अपनी आवंटित विधान सभा/पार्टी संख्या से संबंधित डि-कोडिंग आदेश प्रांगण में बनाये गये विधानसभावार पण्डाल में निर्धारित काउन्टर से प्राप्त करेगें। तत्पश्चात निर्वाचन संबंधी समस्त सामग्री निर्धारित पण्डाल/काउन्टर से प्राप्त कर अपने निर्धारित वाहन पर पहुॅचना सुनिश्चित करेगें। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया है यदि कोई मतदान कार्मिक समय से उपस्थित नही होता है अथवा अनुपस्थित रहता है या निर्वाचन ड्यूिटी पर न जाने के लिए अनावश्यक प्रयास करता है तो इसे निर्वाचन कार्य में बाधा माना जायेगा। इस प्रकार के कृत्य के लिए जो भी मतदान कर्मचारी उत्तरदायी होगें उसके विरूद्ध बिना कोई अवसर प्रदान किये बिना कार्रवाई की जाएगी।