सीतापुर : लक्ष्य के सापेक्ष सभी कार्यों में लाई जाए प्रगति- डीएम

सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने लघु सिंचाई द्वारा कराये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जहां-जहां सिल्ट की सफाई होनी है वहां सफाई करायी जाये तथा जहां पर सिल्ट सफाई होनी है उसकी लिस्टिंग कर ली जाये। लक्ष्य के सापेक्ष सभी कार्यों में प्रगति लायी जाये। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुये नई सड़कों के निर्माण एवं स्पेशल रिपेयर होने वाली सड़कों की भी जानकारी ली। उन्होंने संबंधित को निर्देश दिये कि सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। जहां पर बैरीयर लगने हैं, लगवा दिये जायें। समय सभी निर्माण कार्यों को पूर्ण किया जाये। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कराये जा रहे कार्यों की स्थिति की जानकारी करते हुये सभी कार्यों को गुणवत्तापरक ढंग से ससमय कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित को दिये।

कृषि विभाग में संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी लेते हुये अधिक से अधिक किसानों का लाभान्वित किये जाने हेतु निर्देशित किया। पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि निराश्रित गौवंश को गौशालाओं में संरक्षित किया जाये, जो भी गौशालाएं तैयार हो गयी है उन्हें संबंधित को हैण्डओवर कर दिया जाये। पशुओं से किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाये, यह सुनिश्चित किया जाये। गर्मी के मौसम के शुरूआत हो गयी है, इसलिये पशुओं के लिये पानी, शेड आदि मूलभूत सुविधाओं की तैयारी रखी जाये, जिससे गौशालाओं में पशुओं को किसी प्रकारी की कोई दिक्कत न हो।

पशुओं को दी जाने वाली दवाओं की उपलब्धता भी पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित की जाये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से गोल्डेन कार्ड की स्थिति की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि पात्रों के अधिक से अधिक कार्ड जारी किये जायें तथा अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में बनी रहे, यह भी सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने सामुदायिक शौचालयों की स्थिति की जानकारी करते हुये संबंधित को निर्देशित किया कि शौचालयों के खुलने व बन्द होने के समय की जानकारी लेते रहे और कितने ऐसे शौचालय है, जिनका इस्तेमाल किया जा रहा है।

ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कराये जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी करते हुये निर्देश दिये कि जो भी कार्य चल रहे हैं वह पूर्ण कर लिये जायें। सभी स्कूलों में फर्नीचर जरूर होने चाहिये, जो भी आवश्यक वस्तुएं ली जानी हैं उनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, जिला विकास अधिकारी हरिश्चंद्र प्रजापति, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार सुशील कुमार श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें