सीतापुर : आपराधिक कृत्यों से अर्जित लगभग डेढ़ करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

सीतापुर। पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध आपराधिक कृत्यों से अर्जित संपत्ति के जब्तीकरण संबंधी चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा आज 14 जून को जिलाधिकारी सीतापुर के आदेश पर आपराधिक कृत्यों द्वारा अर्जित की गयी संपत्ति ;कुल चार अदद मकान एवम् एक अदद दुकानद्ध को थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत मु0अ0सं0 155ध्22 धारा 2ध्3 उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत अभियोग में 14;1द्ध यूण्पीण् गैंगेस्टर एक्ट 1986 के तहत जब्तध्कुर्क करने की कार्यवाही की गयी है।

संपत्ति की कुल कीमत लगभग एक करोड़ सैतालीस लाख अट्हत्तर हजार एक सौ साठ रूपए ;1ए47ए78ए160ध्. रू0द्ध आंकी गयी है। अभियुक्त रजनेश पुत्र शत्रोहन निवासी0 ग्राम ब्रजनगर थाना हरगांव सीतापुर अपना एक संगठित गिरोह बनाकर अपने व अपने गैंग के सदस्यों के माध्यम से आर्थिक एवम् भौतिक लाभ हेतु अपराध करने का अभ्यस्त अपराधी हैं।

अभियुक्त 1ण्रजनेश उपरोक्त अपनी आपराधिक गैंग का गैंग लीडर है एवम् अन्य अभियुक्त 2ण्रितेश जायसवाल पुत्र शत्रोहन निवासी ग्राम ब्रजनगर थाना हरगांव सीतापुर 3ण्विनीत पुत्र संतोष निवासी ग्राम केसरवा नया थाना हरगांव सीतापुर 4ण्शिवम मिश्रा पुत्र अशोक निवासी ग्राम केसरवा नया थाना हरगांव सीतापुर 5ण्हरेन्द्र पुत्र शत्रुहन निवासी ग्राम सोहेतारा थाना खैराबाद सीतापुर 6ण्हरपेन्द्र पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम शाहपुर दलावल थाना कोतवाली देहात सीतापुर इसके सक्रिय सदस्य हैं। अभियुक्तगण शातिर शराब तस्कर एवम् अवैधध्नकली शराब कारोबार में लिप्त हैंए जिनके विरुद्ध इस संबंध में जनपद सीतापुर व अन्य जनपदों में कई अभियोग पूर्व से ही पंजीकृत है।

अभियुक्तों की आय का कोई ज्ञात स्रोत नहीं था। अभियुक्तों के पास इतनी पैतृक संपत्ति नहीं है कि जिसकी आमदनी से इतने अल्प समय में इतनी मूल्यवान संपत्ति खरीदींध्निर्मित की जा सके। अपराध से अर्जित संपत्ति का उपयोग एवम् उपभोग अभियुक्तों एवम् उनके परिवारीजनध्सहयोगियों द्वारा किया जा रहा था। विवेचना के दौरान धारा 14;1द्ध गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत विवेचक द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय को साक्ष्य संकलित करते हुए एक विस्तृत रिपोर्ट प्रेषित की गयी। पुलिस द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट सीतापुर द्वारा अभियुक्त रजनेशए रितेशए विनीतए शिवमए हरेंद्र व हरपेंद्र उपरोक्त द्वारा अपराध से अर्जित की गयी संपत्तियों को जब्त करने का आदेश निर्गत किया।

जिला मजिस्ट्रेट सीतापुर द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में अभियुक्त रजनेशए रितेशए विनीतए शिवमए हरेंद्र व हरपेंद्र उपरोक्त की निम्न संपत्तियों को पुलिस एवम् प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में जब्तीकरणध्कुर्की की कार्यवाही पूर्ण की गयी। भविष्य में भी इस प्रकार के गैंगेस्टर अपराधियों के चिन्हीकरण और उनके द्वारा अर्जित की गयी अवैध सम्पत्तियों का चिन्हांकन कर उनकी जब्तीकरण की कार्यवाही प्रचलित रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें