सीतापुर। अपराधियों के विरुद्ध आपराधिक कृत्य से अर्जित संपत्ति के जब्तीकरण संबंधी चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना खैराबाद पुलिस द्वारा 27 अप्रैल को जिलाधिकारी सीतापुर के आदेश पर आपराधिक कृत्यों द्वारा अर्जित की गयी भूमि जिस पर भवन का निर्माण भी किया गया है, अनुमानित कीमत 35,00,000/- (पैंतीस लाख रूपए) को थाना रामकोट में पंजीकृत अभियोग में यू.पी. गैंगेस्टर एक्ट 1986 के तहत जब्त, कुर्क करने की कार्यवाही की गयी है।
डीएम के निर्देश पर तहसीलदार सदर व थाना खैराबाद पुलिस ने की कार्रवाई
अभियुक्त सुहेल अली अब्बास उर्फ गुरू पुत्र मो0 अब्बास निवासी मोहल्ला कोट कजियारा थाना कोतवाली नगर सीतापुर अपना एक संगठित गिरोह बनाकर अपने व अपने गैंग के सदस्यों के माध्यम से आर्थिक एवम् भौतिक लाभ हेतु हत्या, हत्या का प्रयास जैसे जघन्य अपराध करने का अभ्यस्त अपराधी हैं। अभियुक्त सुहेल अली अब्बास उर्फ गुरू उपरोक्त अपनी आपराधिक गैंग का गैंग लीडर है, एवम् अन्य अभियुक्त इसके सक्रिय सदस्य हैं। अभियुक्त के विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास जैसे अपराध के संबंध में अभियोग पंजीकृत हैं।
अपराधी पर दर्ज हैं हत्या जैसे कई संगीन मुकदमें
अभियुक्त की आय का कोई ज्ञात स्रोत नहीं था। अभियुक्त के पास इतनी पैतृक संपत्ति नहीं है कि जिसकी आमदनी से इतने अल्प समय में इतनी मूल्यवान संपत्ति खरीदीं जा सके। अपराध से अर्जित संपत्ति का उपयोग एवम् उपभोग अभियुक्त एवम् उसके परिवारीजन द्वारा किया जा रहा था। विवेचना के दौरान धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत विवेचक द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय को साक्ष्य संकलित करते हुए एक विस्तृत रिपोर्ट प्रेषित की गयी। पुलिस द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट सीतापुर द्वारा अभियुक्त सुहेल अली अब्बास उपरोक्त द्वारा अपराध से अर्जित की गयी संपत्तियों को जब्त करने का आदेश निर्गत किया।
जिला मजिस्ट्रेट सीतापुर द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में अभियुक्त सुहेल अली उपरोक्त की निम्न संपत्ति को पुलिस एवम् प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में जब्तीकरण, कुर्की की कार्यवाही पूर्ण की गयी। भविष्य में भी इस प्रकार के गैंगेस्टर अपराधियों के चिन्हीकरण और उनके द्वारा अर्जित की गयी अवैध सम्पत्तियों का चिन्हांकन कर उनकी जब्तीकरण की कार्यवाही प्रचलित रहेगी।