सीतापुर : शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समय पर हो निस्तारण

सीतापुर। जनता की शिकायतों एवं समस्याओें को स्थानीय स्तर पर त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार तहसील लहरपुर में शनिवार को जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने सभी शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को एक-एक करके सुना एवं उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जोर देकर कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी विभागाध्यक्ष कार्यवाही करते हुये शिकायतों को तय समय मेें निस्तारण सुनिश्चित करें।

डीएम की अध्यक्षता में तहसील लहरपुर में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

जिससे वह डिफाल्टर न होने पाये। उन्होंने कहा कि समस्त विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित कर लें कि शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण हो तथा शिकायत का निस्तारण होने पश्चात शिकायतकर्ता संतुष्ट होना चाहिए, यह सुनिश्चित किया जाये। आई0जी0आर0एस0, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन आदि माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी लहरपुर अनुपम मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग बृज मोहन शुक्ला, जिला विकास अधिकारी हरिशचंद्र प्रजापति, तहसीलदार लहरपुर सहित संबंधित विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

151 शिकायतों में से 07 का निस्तारण

तहसील लहरपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 151 शिकायतों में से 07 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार से जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील सिधौली में प्राप्त 54 प्रार्थना पत्रों में से 11, तहसील मिश्रिख में प्राप्त 32 प्रार्थना पत्रों में से 05, तहसील महोली में प्राप्त 36 प्रार्थना पत्रों में से शून्य, तहसील बिसवां में प्राप्त 68 प्रार्थना पत्रों में से 05, तहसील सदर में प्राप्त 32 प्रार्थना पत्रों में से 03, तहसील महमूदाबाद में प्राप्त 59 प्रार्थना-पत्रों में से 07 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठांकित कर निर्धारित समयावधि के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।

किसान मेला शिविर का हुआ आयोजन

तहसील लहरपुर में समाधान दिवस में उ0प्र0 सह0ग्रा0वि0 बैंक लि0 लहरपुर द्वारा तहसील लहरपुर प्रागंण में शाखा लहरपुर व तम्बौर, जिला सीतापुर में किसान मेला शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी अनुज सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 राजीव दीक्षित, लीड बैंक जिला प्रबन्धक, जिला विकास अधिकारी के द्वारा कृषकों को ऋण धनराशि 05.60 लाख चेकों का वितरण एवं ऋण स्वीकृत 05 कृषकों को स्वीकृत पत्र प्रदान किये गये।

इस अवसर पर ऋण शिविर मेला में जनपद के अन्य अधिकारीगण, उपजिलाधिकारी लहरपुर, तहसीलदार लहरपुर, सहायक आयुक्त निबन्धक सहकारिता, ए0डी0सी0ओ0 शाखा लहरपुर के शाखा प्रबन्धक महेन्द्र भानु प्रकाश, फील्ड आफीसर श्याम सुन्दर, शाखा आंकिक राजेन्द्र सिंह, सहा0फी0आ0 साजन कुमार, सहा0 शाखा अंकिक पवन कुमार गिरि, शाखा तम्बौर के शाखा प्रबन्धक बलराज सिंह व सुनील कुमार एवं सहा0फी0आ0 गुरकीरत सिंह सहित अन्य कर्मचारी व कृषक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें