सीतापुर : सवा कुंतल खराब खोया कराया नष्ट

सीतापुर। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्राप्त निर्देशो के क्रम में विशाल भारद्वाज, जिलाधिकारी के आदेशानुसार जनपद में चलाये जा रहे होली अभियान में को हरिश्शंकर लाल शुक्ला, अपर जिलाधिकारी, न्यायिक/प्रभारी अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के मार्गदर्शन मे तथा सन्तोष कुमार श्रीवास्तव,मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के निर्देशन व नेतृत्व में जनपद सीतापुर के आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थ स्वच्छकर दशाओं में उपलब्ध कराए जाने एवं मिलावट पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से अजय कुमार सिंह, विनय कुमार, रविन्द्र नाथ वर्मा व प्रेम कुमार यादव के दल द्वारा खाद्य सुरक्षा क्षेत्र सीतापुर नगरपालिका जोन 01 व 02 तथा तहसील सदर ग्रामीण मे व खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार त्रिपाठी द्वारा लहरपुर ग्रामीण में 08 छापे मार कर 08 प्रतिष्ठानों के निरीक्षण कर खोये के 05, पनीर का 01, पापड़ का 01 व मोतीचूर लडडू का 01 सहित कुल 08 नमूने जांच हेतु संग्रहित किये गये। 10 किलो खराब खोया विनिष्ट कराया गया जिसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग ₹2000 है।साथ ही दल के सदस्यों द्वारा 120 खाद्य कारोबार कर्ता एवं आम जनमानस को खाद्य सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया।

इस प्रकार जिलाधिकारी के कुशल दिशा निर्देशन व अपर जिला अधिकारी न्यायिक के मार्गदर्शन में दिनांक 19.03.2021 से दिनांक 27.03.2021 तक चलाए गए होली अभियान में कुल 72 छापे मारकर 77 खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण कर खोए के 15 नमूने, खाद्य तेल, घी, वनस्पति के 12 नमूने, कचरी, पापड़, चिप्स और नमकीन आदि के 18 नमूने तथा मैदा, बेसन, मिठाइयों आदि के 27 नमूने सहित कुल 72 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं। जिनकी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत अग्रिम विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। अभियान में 110 किग्रा खराब खाद्य सामग्री, जिसका अनुमानित मूल्य लगभग रुपए 21500 है विनिष्ट कराई गई साथ ही 4 बोरे कचरी जिसका मूल्य लगभग रुपए 1660 है, सीज की गई। साथ ही जनपद में 821 खाद कारोबार कर्ताओं व आम जनमानस को खाद्य पदार्थों में मिलावट के संबंध में जागरूक किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक