सीतापुर। उप कृषि निदेशक एसके सिंह ने सभी किसानों से अपील की है कि प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत कृषकों के समस्याओं के समाधान हेतु ग्राम पंचायत स्तरीय शिविरों के आयोजन कराया जा रहा है जो 16 जून 2023 तक चलेगा। ऐसे किसान जो किसी कारणवश योजना से जुड़ी अपनी समस्या का समाधान ग्राम पंचायत में आयोजित शिविरों में नहीं करा पाए हैं।
उनके लिए 13 जून से 23 जून तक जनपद की सभी तहसीलों में पी0एम0 किसान लाभार्थी संतृप्तीकरण शिविर/कैम्प तहसील मुख्यालय पर प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों के माध्यम से किसानों को ई-केवाईसी कराने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है। ई-केवाईसी के साथ ही किसान इन शिविरों में योजना से सम्बन्धित समस्याओं जैसे-भूलेख अंकन न होना, बैंक खाते से आधार की लिंकिंग अथवा ई-केवाईसी का न होना आदि का निराकरण भी करा सकते हैं।
16 जून तक ग्राम पंचायतों में व 23 जून तक तहसीलों में लगेंगे शिविर
योजना में अभी तक लाभ से वंचित होने के कारण हो सकते हैं। कृषक द्वारा पात्र होते हुए भी पी0एम0 किसान पोर्टल पर अभी तक ओपेन सोर्स से आवेदन नहीं किया गया हो। कृषक द्वारा ओपेन सोर्स से आवेदन कर दिया गया हो परन्तु उक्त को स्वीकृत न किया गया हो एवं आवेदन विभिन्न कारणों से लंबित चल रहा हो। पूर्व में स्वीकृत कृषकों का भूलेख का सत्यापन होने के पश्चात भी आधार का लिंक बैंक खाते से नहीं हो पाया हो। आवेदन पूर्व में स्वीकृत हो गया हो, परंतु भूलेख अद्यावधिक न हो पाने के कारण आगामी किस्तें प्राप्त नहीं हो रही है तथा कृषक द्वारा ई0के0वाई0सी0 नहीं कराया जा सका हो।
उन्होंने किसानों को अवगत कराया है कि आगामी किस्त का लाभ प्रदान किए जाने के लिए भारत सरकार द्वारा भूलेख अंकन, ई-केवाईसी तथा बैंक खाते से आधार की सीडिंग तथा नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एन.पी.सी.आई.) से लिंकिंग को अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे किसान जिनकी सम्मान निधि किसी कारण से रुकी हुई है और वह योजना से जुड़ी अपनी समस्या का समाधान ग्राम पंचायत में आयोजित शिविरों में नहीं करा पाए हैं तो सम्बन्धित तहसील में आयोजित हो रहे कैम्प में आधार कार्ड और खतौनी की नकल के साथ उपस्थित होकर समस्या का निदान अवश्य करा लें।