सीतापुर : प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह के तहत 1039 गर्भवती का हुआ पंजीकरण

सीतापुर। पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीती 21 मार्च से 31 मार्च के मध्य प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह का संचालन किया गया। इस दौरान 1039 गर्भवती का पंजीकरण किया गया।

21 से 31 मार्च तक आयोजित सप्ताह

एसीएमओ व योजना के नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश चंद्रा ने बताया कि इस विशेष अभियान का उद्देश्यम छूटी हुईं लाभाथियों को योजना का लाभ दिलाना है। यह अभियान सभी चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्रों पर चलाया गया। इस दौरान आशा कार्यकत्रियों ने घर-घर जाकर योजना के पात्र लाभार्थियों का चिन्हीकरण कर उनके आवेदन भरवा कर आवेदन को पोर्टल पर भी अपलोड कराया है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत अब तक जिले में 1,25,203 गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया जाना था इसके सापेक्ष 1,22,529 गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रशन किया जा चुका है जो कि जिले का 97.46 प्रतिशत है।

योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक अम्बरीश दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पहली बार मां बनने पर लाभार्थी को तीन किस्तों में पोषक आहार के लिए भुगतान किया जाता है। गर्भावस्था के दौरान इस योजना से मिलने वाली धनराशि से महिलाएं पोषक आहार का सेवन करती हैं जिससे उनकी सेहत अच्छी रहती है और स्वस्थ बच्चे को जन्म देती है।

उन्होंने बताया कि पहली किस्त 1000 रुपए की तब दी जाती है जब गर्भवती महिला अंतिम मासिक चक्र के 150 दिनों के अंदर अगर पंजीकरण कराती है। दूसरी किस्त में 2000 रुपये गर्भवती महिला को गर्भावस्था के छह माह पूरा होने के बाद कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच कराने पर दी जाती है। तीसरी और अंतिम किस्त में 2000 रुपये बच्चे के जन्म पंजीकरण के उपरांत एवं प्रथम चक्र का टीकाकरण पूर्ण होने के बाद प्रदान की जाती है।

इन्हें मिला योजना का लाभ

शहर की निवासी अंजना सचान (8765731439) और सपना मौर्या (8562943832) का कहना है कि उन्हें योजना की तीनों किस्तों का भुगतान हो चुका है। इस धनराशि से मैंने अपने भोजन को और भी पौष्टिक बनाया है। इन लोगों ने यह भी बताया कि इस योजना की जानकारी उन्हें समाचार पत्रों के माध्यम से हुई, जिसके बाद उन्होंने जिला चिकित्सालय में संपर्क कर योजना को समझा और अपना पंजीकरण कराया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले