सीतापुर : दोनों पक्षों की बात सुनकर करें शिकायतों का निस्तारण-पुलिस अधीक्षक

सीतापुर। आज 09 सितंबर शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा थाना खैराबाद पर उपस्थित रहकर जनसुनवाई की गयी तथा संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर प्रार्थना पत्रों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु को निर्देशित किया गया। जनपद में थाना दिवस पुलिस अधीक्षक च्रकेश मिश्र ने स्वयं थाना खैराबाद का निरीक्षण कर थाना दिवस की कार्यप्रणाली को देखा और शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया में गति लाने व निष्पक्षता व पारदर्शिता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने भूमि सम्बन्धी विवादों में राजस्व विभाग का सहयोग लेकर दोनों पक्षों की मौजूदगी में विवादों का समाधान करने के निर्देश दिए।

एसपी ने थाना दिवस पर थाना खैराबाद में सुनी पीडि़तों की शिकायतें

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना दिवसों को सार्थक बनाने पर जोर दिया गया। उन्होंने जनता की समस्याओं, शिकायतों पर दोनों पक्षों की बात सुन कर निस्तारण करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने थाना दिवस के दरबार में आए प्रार्थना पत्रों व सम्बन्धित रजिस्टर को देख कर फरियादियों से वार्ता कर उनकी फरियादों को सुना। प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में सम्बन्धित विवाद के बिन्दुओं पर ध्यान देकर निस्तारण करने को कहा। फरियादियों से वार्ता कर आश्वस्त किया कि उनकी शिकायतों के समाधान के लिए दूसरे पक्ष को बुला कर किया जाएगा ताकि किसी को यह कहने का मौका नहीं मिले कि पक्षपात किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि शिकायत का उचित समाधान न हो तो फरियादी उनसे मिल सकते हैं।

किसी को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होने दिया जाएगा। थाने का व्यापक निरीक्षण कर किए गए व्यवस्थाओं आदि की सराहना की। इस दौरान उन्होंने डे अफसर, परिचय काउण्टर, मुंशी आदि से वार्ता कर उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल-जवाब कर दिशा-निर्देश दिए। चैराहों आदि पर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने व जाम नहीं लगने देने की हिदायत दी। इस मौके पर सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह व थानाध्यक्ष समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें