सीतापुर : 16.23 करोड़ से संवरेंगी हरगांव विधानसभा क्षेत्र की सड़कें

सीतापुर। हरगांव विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीण बीते कई दिनों से ग्रामीण संपर्क मार्गों को बनवाने की मांग कर रहे थे। इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक एवं कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही के प्रयासों से क्षेत्र के दस प्रमुख मार्गों को बनवाने की अनुमति मिल गई है। इन संपर्क मार्गों का निर्माण 16 करोड़ 23 लाख 70 हजार रुपये की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा। यह कार्य एक साल में पूरा कराया जाएगा।

इन मार्गों में मरसंडा से मतुआ मार्ग वाया जल्लापुर महसी संपर्क मार्ग का निर्माण कराया जाएगा। इस पर तकरीबन तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा शाहपुर कुसेपा मार्ग से पट्टी दहेली संपर्क मार्ग, मरसंडा से अकबरपुर के मध्य छूटी सड़क का निर्माण, मतुआ से समोलिया वाया रामरूढ़ा संपर्क मार्ग, उम्मरा से अड़मलपुर संपर्क मार्ग सहित आठ निर्माण कार्य कराए जाएंगे। इसके साथ ही लहरपुर हरगांव मार्ग कुल्ताजपुर चौराहे से फतेहपुर तक संपर्क मार्ग का निर्माण भी होगा। अटरौरा मोड़ से केदार टांडा तक संपर्क मार्ग बनाया जाएगा।

इन सभी मार्गों को बनवाने पर 16 करोड़ 23 लाख 70 हजार रुपये की लागत आएगी। कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही का कहना है कि इन मार्गों निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को आवागमन में आसानी होगी। लोग बेहद सुविधाजनक तरीके से आवागमन कर सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी जाएगी। लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता मिथलेश कुमार वर्मा ने बताया कि मार्गों के निमार्ण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इन सभी मार्गों का आंकलन भी किया जा चुका है। आगामी माह के पहले सप्ताह में मार्ग निर्माण का कार्य पूरा करा दिया जाएगा। सभी मार्गों का निर्माण कार्य एक साल में पूरा हो जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें