सीतापुर : सीडीओ की अपील पर माने संघ, जानिए क्या

सीतापुर। कसमंडा ब्लॉक का बीडीओ-एडीओ पंचायत का विवाद शांती की ओर बढ़ गया है। बुधवार की देर शाम को सीडीओ के साथ हुई ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्राम पंचायत अधिरी संघ की बैठक के बाद यह निर्णय सामने आया है। सीडीओ की मौखिक अपील के बाद दोनों संघ ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अधिकारियों पर की गई कार्रवाई पर अगर एक्शन नहीं होता है तो वह भी शांत रहेंगे।

बताते चलें कि ब्लॉक कसमंडा में बीडीओ तथा एडीओ पंचायत के बीच हुए विवाद के बाद जहां दोनों अधिकारियों को हटा दिया गया था वहीं एडीओ पंचायत के पक्ष में धरना देने वाले 16 ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी तथा सफाई कर्मचारी के विरूद्ध सीडीओ अक्षत वर्मा ने मंगलवार को एक्शन लेते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों में स्पष्टीकरण देने तथा कार्य न करने के एवज में एक दिवसीय वेतन रोकने का आदेश दिए।

सीडीओ के साथ एक घंटा तक चली मैराथन बैठक

इसकी जानकारी होते ही ग्राम विकास अधिकारी का संघ तथा ग्राम पंचायत अधिकारियों का संगठन भड़क उठा था और वह भी आंदोलन की रणनीति बना चुका था। मगर इस पर उस वक्त ब्रेक लग गया जब बुधवार की दूर शाम को ग्राम विकास अधिकारी विमलेश त्रिपाठी के नेतृत्व में दोनों संघ का एक प्रतिनिधि मंडल सीडीओ अक्षत वर्मा से मिला। बैठक करीब एक घंटा तक चली। इस दौरान बैठक में सीडीओ ने संघ के प्रतिनिधि मंडल से अपील की कि वह लोग शांतिपूर्वक कार्य करें और जो कार्रवाई की गई है उसमें स्पष्टीकरण का जबाब दे दे इसके अलावा वेतन रोके जाने संबंधी कोई कार्रवाई की जाएगी। इस पर संघ तैयार हो गया और सीडीओ की शांति अपील को मान लिया।

कार्रवाई वापस होने तक शांत रहेगे दोनों संघ

इस बारे में जब दैनिक भास्कर ने ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष विमलेश त्रिपाठी से वार्ता की तो उन्होंने बताया कि सीडीओ की तरफ से शांति की अपील की गई है और जबाब देने के अलावा कोई दूसरी कार्रवाई नहीं की जाएगी, जिसके चलते संघ अब आंदोलन की कोई बात नहीं करेगा। बुधवार की देर शाम सीडीओ के साथ हुई संघ की बैठक में एक और पुराना मामला उठा जिसमें संघ को सफलता मिली। कई माह पूर्व उद्घाटन में पत्थर पर सांसद तथा विधायक का नाम न होने के चलते कसमंडा के ग्राम विकास अधिकारी विनीत यादव को निलंबित कर दिया गया था।

पूर्व निलंबित अधिकारी भी बहाल करने का हुआ समझौता

इसी मामले में संघ का एक आठ सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल डीडीओ से मिला तो उन्होंने उन लोगों का एक दिन का वेतन यह कहते हुए रोक दिया कि आप लोग काम छोड़ कर यहां सिफारिश करने आए है। इस बात की जानकारी जब कल संघ के अध्यक्ष विमलेश त्रिपाठी ने सीडीओ को दी तो उन्होंने तत्काल निलंबित ग्राम विकास अधिकारी को बहाल करने तथा सभी का रोका गया एक दिन का वेतन भी बहाल करने का आश्वासन दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें