सीतापुर। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित करना है। विज्ञान से लोगो में अंध विश्वास का विनाश होता है। सभी स्टूडेंट्स को विज्ञान विषय में रुचि लेकर इसे अपने कैरियर के लिए चुनना चाहिए। आधुनिक समय में विज्ञान एवं वैज्ञानिक निरंतर लोक कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। कोविड-19 में बनी वैक्सीन इसका प्रमाण है।
उक्त बातें विज्ञान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के डिप्टी मैनेजर आंजनेय आशीष वाजपेयी ने कही।
विज्ञान दिवस के मौके पर बुधवार को सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन हिंदी मीडिएम व इंगलिश मीडिएम के बच्चों द्वारा आकर्षक मॉडल बनाए गए। छात्र अनुराग वर्मा द्वारा जेसीबी, आनंद पटेल द्वारा मंगलयान, राजवीर गुप्त द्वारा स्पोर्ट कार, परिधि वर्मा द्वारा ब्रह्मोस मिसाइल, मयंक वर्मा द्वारा चंद्रयान-3, चारू वर्मा द्वारा सोलर पावर सिस्टम, गीतांश सिंह द्वारा क्रेन, सोम वर्मा द्वारा पवन चक्की, अजय सिंह द्वारा ज्वालामुखी, आशीष कुमार ने वायु प्रदूषण, हर्षित यादव द्वारा जेसीबी, अभिनव सिंह द्वारा पासिंग वायर, ओजस्वी श्रीवास्तव द्वारा वॉटर टैंक, अभय वर्मा द्वारा विक्रम लैंडर, सिद्धार्थ सिंह द्वारा वॉटर प्यूरीफायर, सुरभि वाजपेयी द्वारा ज्वालामुखी, छवि शुक्ला द्वारा वायु प्रदूषण, प्रतिभा चैहान द्वारा पवन चक्की, प्राची कश्यप द्वारा पानी की टंकी, प्रांशु कश्यप द्वारा टुल्लू पंप व अंशिका यादव द्वारा वॉटर प्यूरीफायर के आकर्षक मॉडल बनाए।
निर्णायक मंडल में शामिल जूनियर वर्ग के प्रधानाचार्य अनंत रत्नम्, उपप्रधानाचार्य आदर्श जायसवाल, एसआर वर्मा, सीनियर वर्ग की संस्कृति प्रमुख प्रतिभा सिंह, विज्ञान शिक्षिका गुंजन यादव, अनीता वर्मा, अनुशासन प्रमुख नीरज वर्मा, विज्ञान शिक्षक संदीप वर्मा द्वारा बनाए गए मॉडलों का परीक्षण करने के बाद अनुराग वर्मा के जेसीबी माडल को प्रथम, सोम वर्मा के पवन चक्की मॉडल को द्वितीय, अभय वर्मा के विक्रम लैंडर व सिद्धांत सिंह के वॉटर प्यूरीफायर मॉडल को तृतीय तथा आनंद पटेल के मंगलयान, गीतांश सिंह के क्रेन व अभिनव सिंह के पासिंग वायर मॉडल को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया।