सीतापुर : अन्नदाताओं को स्वस्थ्य और समृद्ध बनायेगी श्री अन्न की खेती

सीतापुर। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार सीतापुर में आयोजित किसान दिवस की बैठक मे उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार योजना के अन्तर्गत किसानो को श्री अन्न की खेती से सम्बन्धित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे कृषि एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगणों के साथ ही विभिन्न विकास खण्डों से किसान एवं किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

कलेक्ट्रेट सभागार में किसानों को दिया गया श्री अन्न की खेती का प्रशिक्षण

श्री अन्न की खेती का प्रशिक्षण प्रदान करते हुये उप कृषि निदेशक सीतापुर द्वारा बताया गया कि श्री अन्न जैसे ज्वार, बाजरा, सांवां, कोदो, रागी, मडुवा, काकुन की खेती किसानो को समृद्व बना सकती है। श्री अन्नो का रोग एवं कीटो से कम प्रभावित होना, उर्वरक की कम खपत और कम समय मे तैयार हो जाना इसे मुनाफे का सौदा बनाता है। श्री अन्न में पोषण तत्वो की अधिकता होती है तथा यह सुपाच्य होते है। दैनिक आहार मे इनके समावेष से हृदय रोग, पीलिया तथा मधुमेह जैसे रोगो से बचाव किया जा सकता है।

उच्च आय वर्ग के लोगो मे श्री अन्न की स्वीकार्यता दिन प्रतिदिन बढ.रही है। श्री अन्न की खेती द्वारा किसान अपनी अरोग्यता तथा आय मे वृद्वि कर सकते है। कृषको के प्रशिक्षण के पश्चात किसान दिवस की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुये किसानो के स्तर से प्राप्त शिकायतो को सुना गया तथा सम्बन्धित अधिकारियो को प्राथमिकता के आधार पर शिकायतो के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया एवं सभी के धन्यवाद ज्ञापन के उपरान्त कार्यक्रम समापन की घोषणा की गयी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें