सीतापुर : एक साल बाद बरामद हुई चोरी की ट्रॉली

हरगांव-सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में थाना हरगांव पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त संदीप सिंह पुत्र स्व0 रक्षपाल सिंह निवासी ग्राम पिपराछीट थाना फरधान जनपद खीरी को 01 अदद अवैध तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से मु0अ0सं0 15/22 धारा 406 भादवि से सम्बन्धित चोरी की 01 अदद ट्राली भी बरामद हुई है।
थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया कि एक वर्ष पूर्व 2 जनवरी 2022 को उक्त ट्राली जिला खीरी के थाना मैगलगंज स्थित बायकुंआ गन्ना क्रय केंन्द्र से मय गन्ना भरी गायब हुई थी। जिवसकी रिपोर्ट भी थाना मैगलगंज में दर्ज हुई थी। रिपोर्ट ट्राली के मालिक किसान रामसनेही पुत्र अनमोल सिंह निवासी पिपरी अजीज थाना मैगलगंज द्वारा दर्ज कराई गई थी। पुलिस के साथ साथ वादी भी अपनी ट्राली की तलाश कर रहा था। उसे पता चला कि उक्त ट्राली संदीप सिंह के यहां है। जिस पर थाना हरगांव पुलिस द्वारा छानबीन कर ट्राली बरामद की गई।