सीतापुर । जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता एवं जिलामन्त्री खुश्तर रहमान खाँ के नेतृत्व में सक्रिय उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संध (1160) ने आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सीतापुरी को भेजे गए एक ज्ञापन में मांग की है कि उनके कार्यालय पत्रांक-2050-57/2019-2020 दिनाँक 13 मई 2019 से जारी आदेश जिसमें शासनादेश संख्या-1008 दिनाँक 15.09.2012 का उल्लेख किया गया है और शासकीय शिक्षण संस्थान को शादी विवाह एवं निजी समारोह में दिया जाना वर्जित किया गया है। पर पुनर्विचार किया जाय।
शिक्षक संघ ने अपने पत्र में कहा है कि विभाग संज्ञानित है कि गत दिनों परिषदीय विद्यालयों में समारोह आयोजित किये जाने की स्थिति में विवाद हो चुका है। जिसकी सूचना सम्बन्धित द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं आपके कार्यालय को लिखित रूप में भेजी गई है। परन्तु आपके कार्यालय स्तर पर कोई कार्यवाही सम्पादित किया जाना सूचित नहीं किया गया है। जबकि यह देखा जाता रहा है कि विद्यालय में समारोह आयेाजन पर सम्बन्धित प्रधानाध्यापक के विरूद्ध एकतरफा अनुशासनात्मक कार्यवाही विभाग द्वारा कर दी जाती है। जोकि नियमोचित नहीं है।
शिक्षक नेता सुरेन्द्र गुप्ता एवं खुश्तर रहमान सहित राकेश त्रिवेदी का कहना है कि उपरोक्त वर्णित आपके कार्यालय आदेश दिनाँक 13.05.2019 में उल्लिखित शासनादेश संख्या-1008 दिनाँक 15.09.2012 की प्रति न ही आपके कार्यालय स्तर से उपलब्ध कराई जा रही हैं और न ही ऐसा कोई शासनादेश वेबसाइट आदि पर उपलब्ध है। जिसका उल्लेख आपके आदेश में किया गया हे। जिस कारण शिक्षक असमंजस्य की स्थिति में हैं।
शिक्षक नेताओं ने मांग की है कि बीएसए कार्यालय से जारी उपरोक्त कार्यालय आदेश पत्रांक 2050-57/2019-2020 दिनाँक 13 मई 2019 के सन्दर्भ में पुनः विचार करते हुए नवीन आदेश एवं शासनादेश संख्या-1008 दिनाँक 15.09.2012 की प्रमाणित प्रति सार्वजनिक करने व इस संगठन को उपलब्ध कराई जाय।