सीतापुर : दबंगों के कब्जे से मुक्त हुआ आम रास्ता

सकरन- (सीतापुर)। सकरन थाना क्षेत्र के दुध गढ़ गांव में दर्जन भर परिवारों का आम रास्ता जिस पर वह 50 वर्षों से अधिक समय से निकलते आ रहे हैं। गांव के ही कुछ दबंगों ने आम रास्ते को अपनी जमीन पर बताते हुए रास्ते पर बाँस बल्ली लगा कर आम रास्ता बंद कर दिया । जिससे गांव के दर्जन भर परिवारों का आवागमन बाधित हो गया था।

सकरन के दुधगढ़ गांव में रास्ता खुलने पर दर्जन भर परिवारों ने ली राहत की सांस।

ग्रामीण रामखेलावन भार्गव, दीनबंधु,श्यामू,मोहम्मद हुसेन,स्वामी दयाल, गोकरन प्रसाद,अंजू देवी, लक्ष्मी,रितु देवी,शीला, रामरती,नीतू भार्गव,रूबी बानो,किस्मतुन बानो,जग रानी,गुड़िया,अंजली देवी, गोल्डी,गीता देवी,रामकिशुन, मैकू लाल, पैकरमा, ललित, तीरथ राम,आदि का कहना है कि जिस रास्ते पर वह 50 वर्षों से अधिक समय निकलते रहे हैं। उस आम रास्ते को गांव के ही कुछ दबंग लोग अपनी जमीन पर बताकर उसे बंद कर रहे हैं।

ग्रामीणों की शिकायत पर उप जिलाधिकारी लहरपुर ने क्षेत्रीय लेखपाल अनिल कुमार को मौके की जाँच करके स्थिति अवगत कराने के निर्देश दिए। जिस पर लेखपाल अनिल कुमार ने जांचोपरांत बताया कि वहां पर ग्रामवासियों का आम रास्ता है।लेखपाल की जांच में आम रास्ते की पुष्टि होने पर उपजिलाधिकारी लहरपुर पी एल मौर्य के निर्देश पर आम रास्ता खुलवा दिया गया।

जिस पर ग्राम प्रधान श्रवण कुमार ने सकरन पुलिस बल की मौजूदगी में पूर्व में हुई आम सहमति के आधार पर खड़ंजा लगवा दिया। रास्ता पाकर दर्जन भर गरीब परिवारों के चेहरों पर खुशी दौड़ गई। वहीं ग्रामीणों ने योगी सरकार के अधिकारियों से न्याय मिलने पर सरकार को बधाई दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें