
महमूदाबाद सीतापुर . झंडे का पाइप एक स्थान से दूसरे स्थान पर लगाने के लिए हटा रहे भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व उनके ड्राइवर की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। देरशाम तक बड़ी संख्या में लोगों का शवों के अंतिम दर्शन करने के लिए तांता लगा रहा।
महमूदाबाद-बिसवां मार्ग पर बालिका बालिका के इंदौरा वार्ड में बने जैन समाज के ऋषभदेव तीर्थ क्षेत्र का एक वर्ष पूर्ण होने पर बुधवार को होने वाले वार्षिक कार्यक्रम की तैयारी में लगे समिति व भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मंदिर पर झंडा लगाने के लिए लोहे का पाइप लगा रहे थे कि पास से गुजरी 11 हजार हाईटेंशन लाइन से पाइप छू गया।
पाइप छू जाने से भूपेंद्र जैन बाबा (50) पुत्र मुन्नूलाल जैन निवासी नई बाजार उत्तरी कस्बा व कोतवाली महमूदाबाद व उन्हें बचाने दौड़ा उनका चालक करंट की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को सीएचसी महमूदाबाद पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।