मछरेहटा/सीतापुर । विशेष संचारी रोग अभियान के बैनर तले एक कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक मुख्यालय पर किया गया ।इस कार्यक्रम के तहत सभी ग्राम पंचायतों में संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु उपयोगी व जरूरी हिदायते दी गयी जिससे पंचायतो को स्वच्छ व रोग मुक्त किया जा सके ।बताते चले कि मछरेहटा ब्लॉक मुख्यालय के सभागर में बृहस्पतिवार को एक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मछरेहटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ कमलेश ने सभागार में उपस्थित सभी प्रधानों व पंचायत सचिवों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के परिदृश्य में पंचायतो में जल भराव की जो समस्या है।
बरसात के पहले इस समस्या को सुलझा लेना बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि जहाँ जहाँ जल भराव की समस्या है वहाँ मच्छरों के लार्वा अत्यधिक मात्रा में पैदा होते है और कही पर मल एकत्रित न होने दे गंदगी के प्रकोप के कारण उनमे मच्छरों के अलावा और भी संक्रामक रोगों का संक्रमण पैदा होता है उन्होंने पंचायतो में कार्यरत सफाई कर्मियों को जिम्मेदारी देते हुए यह कहा कि गांवो में जलभराव ,चोक नालियां की वजह से संक्रमण व मलेरिया जैसे रोग पैदा होते है ।कार्यक्रम में उपस्थित जितेंद्र कुमार सिंह ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर ने बताया कि जल भराव व नालियों की समस्या को हम बरसात के पहले से ही व्यवस्थित कर ले जिससे आगे आने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से हम निपट सकते है ।
उन्होंने मलेरिया से प्रभावित गावों के नाम लेकर इंगित किया कि इन सभी गावो में विशेष सतर्कता के साथ साफ साफाई पर ध्यान देने की आवश्यकता है ।डॉ कमलेश ने सभी ग्राम पंचायतों में दवा छिड़काव के लिए कहा कि यब दवा अस्पताल से सभी ग्राम पंचायतों को मुफ्त में दी जाएगी सभी पंचायत सचिव अपनी अपनी जिम्मेदारी से गावो में दवा का छिड़काव सफाईकर्मी व आशा बहुओ के सहयोग से कराए ।इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष धर्मेंद्र अवस्थी सहायक खण्ड विकास अधिकारी ,व आई एस बी अनिल कुमार सहित सभी पंचायतो के पंचायत सचिव व प्रधान उपस्थित रहे ।