
सीतापुर। सेउता विधायक ज्ञान तिवारी का आज थाना थानगांव की पुलिस पर उस वक्त गुस्सा फूट पड़ा जब बिलखता हुआ एक परिवार उनके सामने गिड़गिड़ाने लगा। महिला व बच्चों की करूण पुकार सुन विधायक हतप्रभ रह गए। पहले वह समझ ही नहीं सके कि मामला क्या है लेकिन जब रोते-बिलखते परिवार ने पूरी बात बताई तो उनके भी होश पाख्ता हो गए। उन्होंने तत्काल थाना थानागांव पुलिस को तलब किया और जमकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर महिला को इंसाफ नहीं मिला तो तुम्हारे ही थाना में तुम्हारे ऊपर मुकदमा दर्ज कराऊंगा।
क्या है पूरा मामला
थाना थानगांव क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर के मजरा जगदीशपुर हजरिया निवासी राजू पुत्र गुरूदयाल का आरोप है कि वह लखनऊ में परिवार सहित रहकर मजदूरी कर अपना भरण-पोषण करता है। विपक्षीगणकमलेश, शांतिदेवी, प्रकाश, हरेशन तथा छन्नू ने उसकी मां प्यारा देवी को बंधक बना लिया और जमीन अपने नाम करा ली। इसके बाद मां को मार डाला और जला भी दिया। इसकी सूचना राजू को नहीं दी गई। राजू ने इसकी शिकायत थाने पर जाकर की तो थाने सिपाही सतीश को जांच मिली।
बोले सेउता विधायक कहीं खाकी पर ही न दर्ज कराना पडे मुकदमा
सतीश ने थाने पर राजू उसकी पत्नी को बुलाकर डाटा फटकारा और भगा दिया। उसी दौरान थाने के सामने बनी गौशाला का निरीक्षण करने विधायक ज्ञान तिवारी पहुंचे थे। राजू की ने अपनी हिम्मत जुटाकर विधायक के पास आकर पूरी आपबीती बताई। इसके बाद विधायक ने सिपाही को मौके पर बुलाकर जमकर फटकारा और थाने में मौजूद दरोगा को बुलाकर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए।