सीतापुर : ट्रैक्टर की आरसी मांगने पर महिला के संग अभद्रता, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

सीतापुर। मिश्रिख देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम माड़र निवासिनी अनीता देवी पत्नी सरोज कुमार ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उन्होंने सीतापुर हरदोई रोड के पश्चिम स्थित सांई महेन्द्रा ट्रैक्टर एजेंसी मिश्रिख से 5 लाख 30 हजार रुपए की फाइनेंस कराकर एक महिंद्रा 275 ट्रैक्टर खरीदा था। पीडि़ता द्वारा खरीदे गए ट्रैक्टर का एक वर्ष में पूरा लोन अदा कर दिया गया है। फिर भी एजेंसी मालिक व मैनेजर द्वारा अभी तक ट्रैक्टर की आरसी नहीं दी जा रही है। जब पीडि़ता के पति सरोज कुमार एजेंसी मैनेजर बबलू पांडेय व एजेंसी मालिक निर्मल पांडेय के पास अपने ट्रैक्टर की आरसी लेने जाते हैं तो वह आज नहीं कल लेने की बात कह कर वहां से वापस कर देते हैं।

बता दें कि पीडि़ता का आरोप है कि बीते दिवस उसका पति एजेंसी पर खरीदे गए ट्रैक्टर की आरसी लेने गए थे जहां मैनेजर व मालिक से अपने ट्रैक्टर की आरसी मांगी। जिस पर उन्होने पीडि़ता के पति के साथ अभद्रता की और धमकी देते हुए धक्के मार कर एजेंसी से भगा दिया।

पीडि़त महिला ने मांमले का शिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को देकर एजेंसी मैनेजर और मालिक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक वर्ष पहले खरीदे गए ट्रैक्टर की आरसी दिलाए जाने की मांग की हैं। वहीं इस मामले में निर्मल पांडे से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनकी आरसी एक हफ्ते के अंदर में मिल जाएंगे आरटीओ ऑफिस से कोई दिक्कत थी पैसे की जानकारी हम अभी नहीं बता सकते हम बाहर हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें