तो क्या मुम्बई से लौटे प्रवासी मजदूर ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली ?

मृतक के नाबालिग बच्चो के सर से उठा पिता की साया को देख नाम हो गई लोगो की आँख

क़ुतुब अन्सारी

बहराइच। सोमवार को मुंबई से बहराइच जिले के थाना राम गॉव इलाके के टपरा गॉव पहुंचा एक प्रवासी मजदूर का शव घर के आंगन में लगे एक पेड़ से लटकता मिला उसका शव , इस घटना से गांव में  दहशत फैल गई , जिसके बाद  परिवारजनों में  कोहराम मच गया।मुम्बई से अपने घर पहुँचने के बाद बहराइच।रामगांव थाना क्षेत्र के टेपरा गांव में बीते सोमवार को एक प्रवासी मजदूर मुंबई से आकर घर पहुंचा और रात में उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के आंगन में लगे पेड़ से लटकता देखकर परिजनों के होश उड़ गए।

इसकी जानकारी घर वालो ने इलाके की पुलिस को दी मौके पर  पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक का नाम सिकंदर पुत्र मकरुद्दीन बताया जा रहा है   सोमवार को मुंबई से अपने घर पहुंचा था और शाम को खाना खाकर आंगन में चारपाई पर सो गया देर रात परिवार में किसी की आंख खुली तो उसने घर के आंगन में लगे नीम के पेड़ में सिकंदर का शव लटकता देख चिल्लाने लगा , उसकी  चीख पुकार सुनकर गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए।मृतक के नाबालिग बच्चों के रोने पर वहां पर मौजूद सभी लोगों की आंखे नम हो गयी । अब लोगो की इसकी जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है।वैसे जो भी हो प्रवासी मजदूर की मौत तमाम सवालों को भी जन्म दे रही है जिसकी गुलथी मृतक के पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सुलझ सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें