
क़ुतुब अन्सारी
बहराइच। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के सबसे कारगर उपाय सोशल डिस्टैंसिंग और खुद के हाथों का साफ रखना बेहद जरूरी है। चिकित्सकों का कहना है कि यह वायरस पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने से आता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी के आह्वान पर रविवार को देश की जनता के द्वारा, जनता के लिए, जनता का कर्फ्यू लागू किया गया, जो बेहद सफल भी रहा। जनता का कर्फ्यू हो या फिर लॉक डाउन यह दोनों स्थितियां कोरोना से बचाव का एक सशक्त माध्यम हैं। दरअसल इन दोनों प्रक्रियाओं में हम सोशल डिस्टैंसिंग के फार्मूले को अपनाते हैं। जिसके जरिए हम कोरना वायरस के फैलने को रोक सकते हैं।
स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. बीके वर्मा का कहना है कि सोशल डिस्टैंसिंग का यह अर्थ कदापि नहीं है कि मामूली सर्दी, जुकाम वाले अथवा किसी किसी संभावित कोरोना पीड़ित का हम सामाजिक बहिष्कार कर दें, या फिर उसे और उसके पूरे परिवार को उसके घर में नजरबंद कर दें। उन्होंने बताया कि आपके आसपास यदि कोरोना का कोई संदिग्ध मरीज नजर आता है, तो आप उसे जांच की सलाह दें। आप भी ऐसे मरीजों के बारे में अपने जिले के अस्पताल में सूचना दे सकते हैं। सोशल डिस्टैंसिंग का अर्थ है कि आप अपने कार्य स्थल अथवा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर दूसरों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें। दस लोगों से अधिक के समूह में जाने से बचे, यदि जाना जरूरी हो तो यहां पर भी एक मीटर का फासला रखें।
इसके अलावा हमें भीड़भाड़ वाले इलाकों बाजार, मॉल, पब, रैली आदि में भी जाने से बचना चाहिए। इसके अलावा कोरोना वायरस से बचाव के लिए कहीं भी बाहर से आने या कुछ भी खाने से पहले अपने हाथ अच्छी तरह साफ करें। साफ सफाई बहुत जरूरी है।
क्या है कोरोना वायरस —
स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. बीके वर्मा ने बताया कि पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर से कोरोना वायरस के मरीज मिले थे। यह वायरस निमोनिया से पीड़ित मरीजों में पाया गया था। इंसान से इंसान में फैलने वाला वायरस है। कोरोना वायरस पहले ऊंट, बिल्ली, चमगादड़ में मिलता था। अब इंसानों में भी फैलने लगा है। डब्ल्यूएचओ ने इसे नोबेल कोरोना 2019 नाम दिया है।
कोरोना वायरस के लक्षण —
कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर सबसे पहले सांस लेने में दिक्कत, गले में दर्द, जुकाम, खांसी और बुखार होता है. यह बुखार फिर निमोनिया का रूप ले लेता है, जो कि किडनी से जुड़ी तमाम परेशानियों को बढ़ा देता है।
हेल्प लाइन नंबर पर लें सूचना —
केंद्र सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर 1075 और 1800-112-545 जारी किए गए हैं। इसके अलावा प्रदेश की योगी सरकार द्वारा हेल्प लाइन नंबर 18001805145 जारी किया गया है। यह सभी नंबर 24 घंटे चालू रहेंगे और इस पर फोन करके आप कोरोना से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं।