समाज सेविका आंशिक मित्तल ने बेटे के जन्मदिन पर पेश की अनूठी मिशाल

गरीब बच्चो को बांटा चाकलेट,केक खा कर सब साथ बोले “हैपी बर्थडे टू यू”

क़ुतुब अन्सारी

बहराइच। न केक ,न कोई मस्ती ,ना गुब्बारे पर जन्मदिन ऐसा की हर किसी ने कहा की वाह जन्मदिन तो ऐसे ही मनाना चाहिये।शहर के युवा समाजसेवी संदीप मित्तल एवं समाजसेविका अन्शिका मित्तल ने अपने बड़े बेटे देवांश का जन्मदिन कुछ अनूठे अंदाज मे मनाया।मित्तल दम्पति ने बेटे देवांश के 9वे जन्मदिन पर खुटेहना न्याय पंचायत के ग्राम बेलवापदुम मे शिक्षिका प्रीती मिश्रा द्वारा चल ग्रामवासियो के लिये चल रहे स्क्रीनिंग कैम्प जाकर उस ग्राम के 9 जरूरतमंद परिवारो को गैस सिलेंडर भरवा कर उन परिवारो की मदद की।समाजसेवी संदीप मित्तल ने बताया की वे लगातार  देख रहे थे की बहुत से ऐसे परिवार हैं जिनके पास सामान्य गैस कनेक्सन तो हैं परंतु इस लाक डाउन मे घर की गैस भरवाने के भी पैसे नही थे तो उन्होने सोचा की क्यो न अपने बेटे के 9वे जन्मदिन पर ऐसे 9परिवारो की मदद की जाये।समाजसेविका अन्शिका मित्तल ने बताया की उन्हे ये कार्य करके बहुत आत्मसंतुष्टी हुई।इसके अतिरिक्त 50बच्चो को किड्स मास्क एवं फूड किट जिसमे फ्रूटी ,चाक्लेट,बिस्किट,समोसा इत्यादि देकर खुशिया बाटने का प्रयास किया गया।साथ ही साथ कैम्प मे लोंगो को वितरित करने हेतु 500मास्क भी दिया गया।इस अवसर पर ट्रस्ट की तरफ से शिक्षिका प्रीती मिश्रा को सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम के संयोजक एवं संचालक युवा समाजसेवी समय प्रसाद मिश्रा ने भी इस पुनीत कार्य की सराहना की ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें