
बिजनौर/नगीना। समाजसेवी व आरटीआई एक्टविस्ट ने नगीना नगरपालिका में व्याप्त भ्र्ष्टाचार उजागर करने पर जान का खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर सुरक्षा की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार थाना नगीना क्षेत्र के मोहल्ला लालसराय निवासी समाजसेवी व आरटीआई एक्टिविस्ट शेख परवेज पाशी पुत्र अनीसुल हसन ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश डीएम व एसपी बिजनौर को भेजे गए पत्र में कहा है कि वह काफी समय से नगर पालिका नगीना में व्याप्त निर्माण कार्यों एवं अन्य तरीकों से किये जा रहे भ्र्ष्टाचार को आरटीआई के माध्यम से उजागर करता रहता है जिस कारण नगीना नगरपालिका के कई ठेकेदार व अन्य लोग उससे रंजिश रखते हैं और इन लोगों द्वारा तरह तरह से धमकी देने का सिलसिला शुरू हो गया है ।

शेख परवेज पाशी ने पत्र में यह भी कहा है कि भ्र्ष्टाचार उजागर करने पर नगर पालिका नगीना के ईओ इंद्रपाल सिंह, ठेकेदार नासिर मिर्ज़ा व अशोक ठेकेदार व अन्य कई लोग उसे झूठे मुकदमे में फँसवाने व चरित्रहीन महिलाओं द्वारा लांछन लगवाने व जान से मरवाने की धमकी दे रहे हैं। शिकायतकर्ता परवेज पाशी का यह भी आरोप है कि यह लोग अज्ञात बदमाशों से उसकी कभी भी हत्या करा सकते हैं जिससे उसे जान व सम्मान का खतरा बना हुआ है। परवेज पाशी ने इस मामले में एसपी, डीएम बिजनौर व मुख्यमंत्री से उचित कार्रवाही कर ईओ व ठेकेदारों से जान व सम्मान की सुरक्षा की मांग की गई है।