शीघ्र क्षेत्र में बंगाली छात्र एवं युवा संगठन का होगा गठन, बंगाली प्रत्याशी को समर्थन देगी कल्याण समिति…

भास्कर समाचार सेवा

शक्तिफार्म। बंग भवन में आयोजित बंगाली कल्याण आंचलिक समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। प्रादेशिक बंगाली कल्याण समिति के सह सचिव प्रियजीत रॉय ने कहा कि प्रत्येक गांव में छात्र एवं युवा संगठन का गठन किया जाएगा। समाज को संगठित कर आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी। आगामी विधानसभा में बंगाली समाज के किसी भी व्यक्ति को यदि पार्टी टिकट देती है तो उसे बंगाली कल्याण समिति हर स्तर पर समर्थन करेगी।

आंचलिक बंगाली कल्याण समिति के अध्यक्ष राम चंद्र राय के अध्यक्षता में बंग भवन में अहम बैठक संपन्न हुई। कल्याण समिति के आंचलिक अध्यक्ष रामचंद्र राय ने कहा कि सभी लोगों को साथ लेकर समाज के लिए कार्य किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि शीघ्र ग्रामीण क्षेत्रों में बंगाली छात्र एवं युवा संगठन का गठन किया जाएगा। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान कोई भी दल यदि बंगाली समुदाय में से किसी को टिकट देती है तो उसे पूर्ण समर्थन के साथ चुनाव मैदान में उतारा जाएगा।

बैठक में नरेश साना, रंजीत मंडल, दिनेश दास, पवित्र बाबली, राजेश सरकार, मनोज खान, गोविंद देवनाथ, समीर सरकार, सूरज देबनाथ आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें