यूपी-एमपी बैरियरों पर एसपी ने की वाहनों की चेकिंग

भास्कर न्यूज

बांदा। विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस और प्रशासनिक अफसर एलर्ट मोड में आ गए हैं। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक ने यूपी-एमपी सीमाओं पर बनाए गए अंर्तजनपदीय और अंतर्राज्यीय बैरियरों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की। हालांकि चेकिंग के दौरान कोई संदिग्ध नहीं मिला।

विधान सभा चुनाव को लेकर शासन और प्रशासन बेहद सतर्क है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान को लेकर प्रशासन कवायदों में जुटा है। इसी कड़ी में यूपी-एमपी सीमाओं पर बनाए गए बैरियरों पर गुरुवार को एसपी अभिनंदन ने एमपी सीमाओं तथा चित्रकूट, फतेहपुर व हमीरपुर से लगने वाली सीमा पर चेकिंग की। थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अंतर्राज्यीय और अंर्तजनपदीय सीमा पर लगे बैरियरों पर निरंतर चेकिंग की जाए। ताकि अराजक तत्व के प्रवेश को रोका जा सके। किसी भी कीमत में चुनाव को अपराध मुक्त कराना है। निरीक्षण के बाद ग्रामीणों से बातचीत की और उन्हें ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए जागरूक किया साथ ही उन्हें भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। एसपी अभिनंदन ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि यदि कोई व्यक्ति डराता धमकाता है या फिर जबरन किसी उम्मीदवार को वोट देने का दबाव बनाता है तो इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें तुरंत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। आप सभी निश्चिंत होकर अधिक से अधिक मतदान करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन