
सिकंदराबाद। औद्योगिक क्षेत्र सिकंदराबाद में कानून व्यवस्था को लेकर एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने औद्योगिक क्षेत्र की तीनों यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और समस्याएं जानी।
बुलंदशहर पुलिस प्रत्येक माह उद्यमियों के साथ एक बैठक का आयोजन करती है। जिसमें कानून व्यवस्था और चर्चा की जाती है। इस क्रम में शनिवार को सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित चौकी पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें औद्योगिक क्षेत्र की तीनो यूनियनों सिकंदराबाद वेलफेयर सोसाइटी के संदीप अग्रवाल, आइ आइ ए सिकंदराबाद के चेयरमैन नितिन जैन और सिकंदराबाद उद्योग संघ के अध्यक्ष अरुण लाट व महा सचिव सुधीर सिंह मौजूद रहे। इस दौरान एसपी सिटी ने कानून व्यवस्था के संबंध में वार्ताकी बैठक में औद्योगिक संघ के महासचिव सुधीर सिंह ने कहां की औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ानी चाहिए जिससे कि छोटी मोटी वारदातों पर काबू किया जा सके और कहा कि ओरिएंट फ्लाईओवर के पास रोड छोटी व सड़क टूटी होने के चलते वहां जाम की स्थिति बनी रहती है। पूर्व में वहां एक पुलिसकर्मी तैनात रहता था लेकिन अब कुछ समय से हटा दिया गया है। जिसके चलते वहां जाम लगा रहता है। इससे निजात के लिए उन्होंने एसपी सिटी से कहा ।जिस पर एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने एक पुलिसकर्मी की तैनात करने वा पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही एसपी सिटी ने सीओ सिकंदराबाद विकास प्रताप सिंह चौहान को निर्देशित किया कि प्रत्येक माह उद्यमियों के साथ औद्योगिक क्षेत्र स्थित सियास भवन में एक बैठक अवश्य करें जिससे कि उद्यमियों की समस्याओं का समय से निस्तारण किया जा सके ।इस दौरान कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर व औद्योगिक जोखाबाद चौकी इंचार्ज विनोद सिंह मौजूद रहे।