एसपी देहात ने किया थाना गंगानगर का अर्धवार्षिक निरीक्षण

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिरूद्व कुमार द्वारा थाना गंगानगर का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाने के अभिलेख को पूर्ण करने हेतु थाना प्रभारी गंगानगर को आदेशित किया गया।

थाने के मालखाने का निरीक्षण कर थाना परिसर में मौजूद मैस के खाने की गुणवत्ता को जांचा। थाने में सरकारी संपत्ति के बेहतर रख रखाव हेतु निर्देश दिए गए। थाना गंगानगर पर नियुक्त सभी उपनिरीक्षकों के वेपन हैंडलिंग क्षमता की जांच की गई। थाना गंगानगर पर तैनात सभी आरक्षी व मुख्य आरक्षियों को उनके बीट के प्रति जागरुक रहने के निर्देशों के साथ साथ उनकी व्यक्तिगत समस्याएं, थाने की समस्याएं, पुलिस ऑफिस से जुड़ी समस्याओं को सुना गया तथा जल्द से जल्द निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।