एसपी ने जनपद में गठित एंटी रोमियो टींम के प्रभारियों के साथ की गोष्ठी

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार बैद्य द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष मे जनपद मे गठित एंटी रोमियो टींम के प्रभारियों के साथ गोष्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर मनोज कुमार शर्मा, क्षेत्राधिकारी लाइन रुचि गुप्ता, प्रभारी महिला थाना, एंटी रोमियो टीमों के प्रभारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। इस दौरान सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के दौरान की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। तथा एण्टी रोमियों स्क्वाड को चेकिंग के दौरान लोगों के साथ सौम्यता पूर्वक व्यवहार तथा मनचलों के खिलाफ समुचित कार्यवाही करने के साथ-साथ प्रमुख बाजारों में छेड़खानी आदि घटनाओं को रोकने तथा शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु समस्त एण्टी रोमियों स्क्वाड के प्रभारी व सदस्यगणों को निर्देशित किया गया। स्कूलों/कालेजों में प्रधानाचार्यों/छात्राओं से मीटिंग कर संवाद स्थापित कर उनकी सुरक्षा व स्वावलंबन हेतु जागरूक करने के लिए बताया गया तथा एंटी रोमियो टीम को अपने-अपने क्षेत्रों में संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके उपरांत उपस्थित सभी एंटी रोमियों टीम के सदस्यों को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा की जा रही कार्यवाही को प्रतिदिन पहचान एप पर फीड किया जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें