
भास्कर समाचार सेवा
नगीना, बिजनौर। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कावड़ यात्रा के मद्देनजर कांवड यात्रा को सुरक्षित व शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए नगीना धामपुर तिराहे से कांवड मार्ग का निरीक्षण किया। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बीती शाम कांवड़ मार्ग का बारीकी से निरीक्षण करते हुए कावड़ लाने वाले शिवभक्तों की सुरक्षा को के साथ साथ भारी वाहनों के रूट डायवर्जन/यातायात व्यवस्था, बेरिकेडिंग आदि के सम्बन्ध में भी पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान एसपी नीरज कुमार जादौन के अलावा सीओ संग्राम सिंह व भारी पुलिस बल मौजूद रहा।