एसपी ने कार्यशाला का आयोजन कर मातहतों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

भास्कर न्यूज, मिर्जापुर।  मंंगलवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन गृह में उ0प्र0 पीड़ित क्षति योजना-2014, उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान योजना-2015 एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण अधिनियम-1989) के अन्तर्गत सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली में रिट सं0-1015/2018 व 1016/2018 पृथ्वीराज चौहान बनाम याचिकाकर्ता व यूनियन ऑफ इण्डिया एवं अन्य बनाम उत्तरदाता में दिनांक 10.02.2020 को हुए निर्णय के सम्बन्ध में कार्याशाल कर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उपरोक्त में हुए परिवर्तन को उपस्थित अधिकारीगण को अपने अधीनस्थ नियुक्त कर्मियों को अनुपालन तथा अवगत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।  उक्त कार्यशाला के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ऑपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारी व उनकी पेशी के कर्मचारीगण, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ, प्रभारी सीएमएस सेल, प्रभारी रिट सेल उपस्थित रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन