सपा ने जारी की छः प्रत्याशियों की सूची

सीतापुर। आखिरकार सपा ने अपने पत्ते खोल ही दिए। सपा ने जहां अपने छह प्रत्याशियों की घोषणा कर दी हैं वहीं सुनने में आया है कि मिश्रिख की सीट सुभासपा के खाता में चली गई है। अब सपा को सिधौली तथा लहरपुर में अभी अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए है। जिससे लोगों की निगाहंें वहां टिक गई है।बताते चलें कि सीतापुर में नौ विधानसभाएं है। जिसमें अभी तक किसी भी सीट पर सपा ने अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए थे जबकि भाजपा द्वारा अपने पांच प्रत्याशियों की घोषणा पूवर् में ही कर दी थी। सोमवार की शाम को सपा की सूची भी आ गई। जिसमें विधानसभा महोली से पूवर् विधायक रह चुके अनूप गुप्ता पर सपा ने एक बार फिर से भरोसा जताया है। वहीं सीतापुर विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी को लेकर चचार्ओं का गमर् बाजार उस वक्त ठंडा पड़ गया जब सपा ने पूवर् में चार बार विधायक रह चुके राधेश्याम जायसवाल पर भरोसा जताया और उन्हें टिकट दिया। वहीं महमूदाबाद विधानसभा में से लगातार छह बार विधायक रह चुके नरेन्द्र वमार् को टिकट दिया हैं जबकि हरगांव विधानसभा में बसपा के कददवार मंत्री रह चुके तथा थोडंे दिन भाजपा की गणेश परिक्रमा करने के बाद सपा में शामिल हुए रामहेत भारती को टिकट दिया गया है। वहीं बिसवां से एक बार फिर सपा ने अपने पूवर् प्रत्याशी अफजाल कौसर पर भरोसा जताते हुए हरी झंडी दे दी है। इसी तरह से सेउता के पूवर् विधायक रह चुके महेन्द्र सिंह झीन बाबू को फिर से सपा ने टिकट दिया है। बताया जाता है कि जिले की मिश्रिख विधानसभा सपा के साथ गंठबंधन करने वाली सुभासपा के खाता में गई है। जबकि पाटीर् ने लहरपुर तथा सिधौली में किसी को भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें