कोतवाली कटरा के मुख्य गेट का एसपी ने किया जीर्णोद्धार

भास्कर न्यूज, मिर्जापुर।  पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा थाना कोतवाली कटरा के मुख्य गेट का जीर्णोद्धार किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन महेश सिंह अत्री के साथ फीता काटकर जीर्णोद्धार किया।

तत्पश्चात् उपस्थित सभासद मोोम्मदह हलीम, लवकुश प्रजापति आदि तथा उ0प्र0 उद्योग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि प्रान्तीय उपाध्यक्ष/नगराध्यक्ष शत्रुघ्न केसरी सहित व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष शिव मुंदड़ा, जिला महामंत्री दुर्गा प्रसाद चौधरी, कोषाध्यक्ष अहमद अली व अन्य  पदाधिकारीगण द्वारा पुलिस अधीक्षक  को बुके भेटकर नववर्ष की शुभकामना दी गयी।  उक्त कार्यक्रम के दौरान पीआरओ पुलिस अधीक्षक मनोज ठाकुर, थाना प्रभारी कोतवाली कटरा रमेश यादव सहित थाने के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।